जनपद रुद्रप्रयाग- जवाड़ी मार्ग पर वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया रेस्क्यू।# अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर पुलिस कर्मियों को शुभकामनाओं के साथ दी भावभीनी विदाई । #उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक जनपदों विद्यालयों तथा कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किये जायेगे। 

अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर

जनपद रुद्रप्रयाग- जवाड़ी मार्ग पर वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया रेस्क्यू।

देर रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि एक वाहन जवाड़ी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही एडिशनल उपनिरीक्षक मुकेश रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि एक वाहन खाई में लगभग 150 मीटर नदी किनारे गिरा हुआ है। SDRF टीम द्वारा रोप के माध्यम से खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनाकर वाहन में फंसे घायल व्यक्ति को वाहन से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व उचित उपचार हेतु एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। उक्त घायल व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था व अचानक जवाड़ी मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घायल व्यक्ति से मालूम हुआ कि वाहन में एक और व्यक्ति सवार था जो अभी लापता है, SDRF टीम द्वारा लापता व्यक्ति की सर्चिंग की जा रही है।

घायल का विवरण:- श्री रवि राणा उम्र 39 वर्षलापता व्यक्ति:- प्रमोद जगवाण, उम्र 35 वर्षउपरोक्त दोनों ग्राम सुमाड़ी रुद्रप्रयाग के निवासी है।

**********

चमोली पुलिस

अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर पुलिस कर्मियों को शुभकामनाओं के साथ दी भावभीनी विदाई ।

31अगस्त 23 को पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल  की उपस्थिति में पुलिस लाईन गोपेश्वर में अ0उ0नि0 गबर सिंह, अ0उ0नि0 प्रेम सिंह, अ0उ0नि0 भाष्करानन्द थपलियाल, कां0 संग्राम सिंह के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक  ने इनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनकी स्वस्थ रहने और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्याओं/सहायता आदि के सम्बन्ध में निःसंकोच अवगत कराये जाने के सम्बन्ध में बताया गया तथा आग्रह किया गया कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा।

1- अ0उ0नि0 गबर सिंह एवंवर्ष 1983 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे अपनी 39 वर्ष 09 माह 11 दिवस की दीर्घकालीन सेवा के दौरान देहरादून व चमोली में नियुक्त रहे।
2- अ0उ0नि0 प्रेम सिंह वर्ष 1982 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे अपनी 41 वर्ष 03 माह 30 दिवस की दीर्घकालीन सेवा के दौरान पौड़ी, देहरादून, रुद्रप्रयाग व चमोली में नियुक्त रहे।
3- अ0उ0नि0 भाष्करानन्द थपलियाल वर्ष 1984 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे अपनी 38 वर्ष 10 माह 19 दिवस की दीर्घकालीन सेवा के दौरान मिर्जापुर,40वीं वाहिनी हरिद्वार, 46 वीं वाहिनी रुद्रपुर,देहरादून,हरिद्वार व चमोली में नियुक्त रहे।
4- कां0 संग्राम सिंह वर्ष 2008 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए व अपनी 14 वर्ष 08 माह 19 दिवस की सेवा के दौरान हरिद्वार,रुद्रप्रयाग व चमोली में नियुक्त रहे।
पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत  हो रहे पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर शॉल ओढ़ाकर, उपहार भेंट कर सम्मानित किया तथा सेवानिवृत्ति के उपरान्त उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएँ दी गई।

इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक आनन्द रावत, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक, अधिकारी/कर्माचारी व पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।

***********

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक
जनपदों विद्यालयों तथा कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किये जायेगे। 

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक जनपदों में प्रभावी सडक सुरक्षा-सह जागरूकता अभियान 01 सितम्बर, 2023 से 15 सितम्बर, 2023 तक प्रभावी रूप से संचालित की जाएगी। इस अवधि में जनपद के विद्यालयों तथा कालेजों में जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किये जायेगे।
सचिव/ सिविल जज (सी.डि.) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रवि रंजन ने बताया कि जनपद के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किये जायेंगे तथा स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। विद्यालयों में चित्रकला स्लोगन तथा निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी साथ ही रेडियो टॉक शो तथा नुकड़ नाटक का आयोजन कर जागरूकता फैलायी जायेगी। जनपद के भूस्खलन क्षेत्रों की पहचान कर जनमानस को जागरूक किया जायेगा तथा सम्बन्धित विषय पर महत्वपूर्ण सूचनात्मक सामग्री का वितरण कर आम जनमानस को जागरूक एवं शिक्षित किया जायेगा । इस अभियान हेतु जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा आरटीओ तथा एआरटीओ कार्यालयों, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय प्रशासन की प्रभावी भागीदारी और समन्वय से उपरोक्त अभियान को सफल बनाया जायेगा साथ ही उपरोक्त अभीयान को सफल बनाने हेतु पैनल अधिवक्ता, पराविधिक कार्यकर्ता एवं तहसील विधिक सेवा समिति का भी सक्रिय सहयोग लिया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *