जनपद पौड़ी गढवाल में कोरोना वायरस कोविड-19 के सक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य में जुटी है। लाॅक डाउन को लेकर जनपद में जिला मजिस्टेªट श्री धीराज सिह गर्ब्याल द्वारा जारी अधिसूचना का अनुपालन संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गम्भीरता से संपादित किया जा रहा है। जनपद के समस्त क्षेत्रों में जनपद वासियों ने अपने बाजार/क्षेत्रान्तर्गत दुकानों से सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए, आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से आज दिनांक 10.07.2020 को समय 02ः00 बजे की रिर्पोट के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में 10 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है। आइसोलेशन में भर्ती रोगी इस प्रकार है 01 बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर तथा 09 बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती है।
जबकि जनपद में 73 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 08 होटल कार्बेट पैराडाइज, 03 पैरामाउंट होटल, 08 जी.एम.वी.एन पौड़ी, 03 भारत भूमि कोटद्वार, 22 पी.जी. काॅलेज कोटद्वार, 20 वनप्रस्थ आश्रम ट्रस्ट, 04 होटल प्लाजा ग्रांस्टरगंज तथा 05 होटल रिलेक्स कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है। जनपद से अब तक आइसोलेशन से भर्ती 379 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 302 के निगेटिव, 29 के लंबित तथा 48 की पाॅजिटिव रिपोर्ट आया। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 6539 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 4575 के निगेटिव, 1852 के लंबित तथा 112 पाॅजिटिव (जिसमें 02 संक्रमित जनपद टिहरी जनपद के) रिपोर्ट आया। जनपद में 4881 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।
—————————————————
11जुलाई2020 तक उत्तराखण्ड प्रदेश में कुल कोविड-19 संक्रमित संख्या-3417,कुल रिकवर व्यक्ति-2718,दूसरे राज्यों को गये कुल लोग-30,वर्तमान में कुल संक्रमित-623,कुल मृतक-46 .
जिले वार कोविड 19 संबंधित विवरण-।
जनपदअल्मोड़ा में में अब तक कुल संक्रमित -201
कुल रिकवर हुए-179,वर्तमान में कुल संक्रमित-19 कुल मृत-2,जिले से बाहिर्गमन किये रोगी- 1,आज आये संक्रमित-0
जनपद बागेश्वर में अब तक कुल संक्रमित- 93,कुल रिकवर हुए-92,वर्तमान में कुल संक्रमित- 0, कुल मृत-1 जिले से बाहिर्गमन किये रोगी- 0, आज आये संक्रमित-07
जनपद चमोली में अब तक कुल संक्रमित -77,कुल रिकवर-76, वर्तमान में कुल संक्रमित- 1, कुल मृत-0 जिले से बाहिर्गमन किये रोगी- 0 आज आये संक्रमित-01
जनपद चम्पावत में अब तक कुल संक्रमित -65 कुल रिकवर हुए-53,वर्तमान में कुल संक्रमित- 11कुल मृत- 1 जिले से बाहिर्गमन किये रोगी- 0 आज आये संक्रमित-1
जनपद देहरादून में अब तक कुल संक्रमित – 836,कुल रिकवर हुए-654,वर्तमान में कुल संक्रमित-135 कुल मृत-27 जिले से बाहिर्गमन किये रोगी- 20 आज आये संक्रमित-0
जनपद हरिद्वार में अब तक कुल संक्रमित -347, कुल रिकवर हुए301,वर्तमान में कुल संक्रमित- 38,कुल मृत-0 जिले से बाहिर्गमन किये रोगी- 8 आज आये संक्रमित-0
जनपद नैनीताल में अब तक कुल संक्रमित- 564,कुल रिकवर हुए-375,वर्तमान में कुल संक्रमित- 184 कुल मृत- 4 जिले से बाहिर्गमन किये रोगी- 1 आज आये संक्रमित-1
जनपद पौड़ी गढवाल में अब तक कुल संक्रमित 160,कुल रिकवर हुए-143,वर्तमान में कुल संक्रमित-13 कुल मृत-4 जिले से बाहिर्गमन किये रोगी- 0 आज आये संक्रमित-2
जनपद पिथौरागढ में अब तक कुल संक्रमित -70कुल रिकवर हुए-65,वर्तमान में कुल संक्रमित-05, कुल मृत-0 जिले से बाहिर्गमन किये रोगी- 0 आज आये संक्रमित-4
जनपद रुद्रप्रयाग में अब तक कुल संक्रमित -67,कुल रिकवर हुए-65,वर्तमान में कुल संक्रमित- 01,कुल मृत-1 जिले से बाहिर्गमन किये रोगी-0 आज आये संक्रमित-1
जनपद टिहरी गढवाल में अब तक कुल संक्रमित -429,कुल रिकवर-419,वर्तमान में कुल संक्रमित-8, कुल मृत-2 जिले से बाहिर्गमन किये रोगी- 0 आज आये संक्रमित-1
जनपद उधमसिंह नगर में अब तक कुल संक्रमित -416, कुल रिकवर हुए-232, वर्तमान में कुल संक्रमित-181 कुल मृत-3 जिले से बाहिर्गमन किये रोगी- 0 आज आये संक्रमित-1
जनपद उत्तरकाशी में अब तक कुल संक्रमित -92 ,कुल ठीक हुए-64,वर्तमान में कुल संक्रमित-27 कुल मृत-1 जिले से बाहिर्गमन किये रोगी-0 आज आये संक्रमित-2