जनपद पौड़ी- फरासू के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने रोप रेस्क्यू के द्वारा 02 व्यक्तियों को सुरक्षित बचाया। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

जनपद पौड़ी- फरासू के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने रोप रेस्क्यू के द्वारा 02 व्यक्तियों को सुरक्षित बचाया।

जनपद पौड़ी:- आज दिनांक 16 नवम्बर 2024 को प्रातः लगभग 03:00 बजे एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि फरासू के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। वाहन में 02 लोग सवार थे, जिन्हें बचाने के लिए तुरंत एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता थी।

 

रेस्क्यू ऑपरेशन का विवरण

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट कालियासौड़ से अपर उप निरीक्षक महावीर चौहान और पोस्ट श्रीनगर से अपर उप निरीक्षक तेजपाल राणा के नेतृत्व में टीम, आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ, तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

दुर्घटनाग्रस्त वाहन रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था और फरासू के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे गहरी खाई में पलट गया। वाहन में सवार एक महिला और एक पुरुष बुरी तरह फंसे हुए थे।

चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना स्थल पर पहुंचते ही एसडीआरएफ टीम ने जनपद पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। खाई की गहराई, घना अंधेरा और अत्यधिक चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद, टीम ने कुशलता से रोप और स्ट्रेचर का उपयोग करके दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

सुरक्षित बचाए गए व्यक्तियों का विवरण

1. गजेन्द्र सिंह, उम्र 37 वर्ष, निवासी वाराणसी।
2. श्वेता, पत्नी श्री गजेन्द्र सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी वाराणसी।
दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

टीम का विवरण

1. अपर उप निरीक्षक तेजपाल राणा 2. मुख्य आरक्षी विवेकानंद 3. आरक्षी विकास गुसाई 4. आरक्षी प्रीतम सिंह 5. आरक्षी मनीष बुटोला.   6. पीएम प्रवीण सिंह 7. इलेक्ट्रिशियन प्रीतम सिंह 8. उपनल चालक मनोज