समाचार प्रस्तुति-अरुणाभ रतूड़ी,देहरादून।
——————————————————————
जनपद पौड़ी के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने जिला योजना,जनपद में गतिमान विकासकार्यों की समीक्षा की।
पौड़ी (गढवाल):प्रदेश के कृषि, उद्यान एवं रेशम विकास मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री श्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में जिला योजना,जनपद में गतिमान विकास कार्यों की प्राभ्यास समीक्षा बैठक हुई। वहीं सचिव पशुपालन, सहकारिता, डेरी, मत्स्य विभाग, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड शासन/जनपद प्रभारी सचिव श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम ने भी बैठक में शिरकत की। जिला योजना में अनुमोदित परिव्यय 7986.00 लाख में से शासन से जिलाधिकारी के निवर्तन पर प्राप्त धनराशि 6597.61 लाख जिनमें से विभागों को 96.11 प्रतिशत अवमुक्त हुई, अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 79.61 प्रतिशत खर्च की गई।
जनपद प्रभारी मंत्री श्री उनियाल ने जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद में अभिनव पहल कर बेहत्तर कार्य किये जा रहे है, चाहे वह टूरिज्म के क्षेत्र में नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल हो या एग्रीकल्चर, हाॅर्टिकल्चर, पशुपालन, मत्स्य आदि के क्षेत्रों में। कहा कि ऐसे कार्य करें लोगों के मध्य आपके कार्यो से आपकी पहचान हो। कहा कि जनपद में किये जा रहे कार्यों पर जनप्रतिनिधियों की पैनी नजर रहती है, इसलिए भी जरूरी हो जाता है कि आप अपने दायित्वों को निर्वह्न पूरी जिम्मेदारी के साथ करें।
जिलाधिकारी ने मा. मंत्री जी को जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में होने वाले और अधिक बेहत्तर कार्य प्लान से अवगत कराया।
कृषि मंत्री ने बैठक में विभागवार कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए उद्यान विभाग द्वारा पारम्परिक पहाड़ी बीज पर दी जाने वाली सब्सिडी, स्ट्राबेरी की खेती के लिए उपयुक्त शुष्क भूमि, मधुग्राम, सेब, कीवी आदि के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जनपद में लगाये जा रहे सेब, कीवी, नाशपती की नर्सरी/पौधों के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराई। कहा कि पटेलिया में 04 हेक्टियर एपल गार्डन लगाया गया है। जनपद में सेब के 09 फार्म विकसित किये जा रहे है, जिनमें प्रत्येक पर 100 पेड़ होंगे। बीरोंखाल में 05 हेक्टियर पर कीवी गार्डन बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि चमराड़ा न्याय पंचायत को मधुग्राम बनाये जाने की योजना है तथा मधुग्राम योजना को देखते हुए मौन पालन को पहली बार जिला योजना में शामिल किया गया है। कहा कि उद्यान विभाग को़ जिला योजना के अन्तर्गत दो करोड़ से बढ़ाकर 12 करोड़ की धनराशि दी गई है। कहा कि जिला योजना के तहत पाॅलीहाउस को कलस्टर बेस पर चलाया जा रहा है। वहीं एनआरएलएम, आजीविका, आईएलएस, ग्राम्य विकास के समूहों के साथ भी काम किया जा रहा है।
पशुपालन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कड़कनाथ मुर्गी पालन पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही दारिंदा पद्धति के तहत ‘बकरा सांड‘ प्रजाति के बकरे वितरित किये जा रहे हैं। कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में सामुहिक कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके तहत 90 प्रतिशत बछिया उत्पन्न होती हैं तथा दूध की मात्रा भी अधिक होती है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के तहत ली जा रही सैम्पिलिंग के मामले में जनपद पौड़ी राज्य औसत सैम्पिलिंग से अधिक है। कोविड-19 के चलते जनपद में एम्बुलेंस एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाएं बेहत्तर हुई हैं। उन्होंने कहा कि डोब श्रीकोट नर्सिंग कालेज में जल्दी ही नर्सिंग की कक्षाएं शुरू होने वाली हैं, जिसके चलते उसमें संचालित कोविड केयर सेंटर के लिए अन्य स्थान चिन्ह्ति किया जा रहा है।
मस्त्य विभाग की समीक्षा के दौरान सचिव मत्स्य विभाग/जनपद प्रभारी सचिव श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम ने जानकारी चाही कि क्या मस्त्य विभाग के पास कोई ऐसी योजना है, जिसके तहत महाशीर के उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है। इस पर मत्स्य अधिकारी ने बताया कि महाशीर प्रजाति की मछली रेड डाटा बुक में शामिल है तथा विभाग में कोई ऐसी योजना भी नहीं है। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी मार्च, 2021 में जनपद में फिशरिज मेगा इवेंट कराये जाने की योजना है। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मा. मंत्री जी ने कहा कि शिक्षक अपने तैनाती स्थल क्षेत्र में ही रहना सुनिश्चित करें।
पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। हाल ही में प्रथम बार नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें एयरो स्पोटर््स, पैराग्लाईडिंग, पैरामोटर, माउंटेन बाइकिंग, ट्रेल रनिंग, राफ्टिंग, कयाकिंग, एंगलिंग व केम्पिंग आदि साहसिक खेल शामिल थे। बताया कि 40 आदमखोर बाघों को मारकर लोगों को राहत दिलाने वाले जाॅय हुकिल को जनपद का होमस्टे ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। होमस्टे को प्रोत्साहित करने के लिए गडोली में हंटर हाउस बनाया जा रहा है, जिसका संचालन सामुदायिक सहभागिता के आधार पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय युवाओं का भी सहयोग लिया जायेगा। बताया कि जाॅय हुकिल देश में एकमात्र लिविंग लीजेंड है जो स्वयं बाहर से आने वाले होमस्टे पर्यटकों के साथ नरभक्षी बाघों को मारने के अपने अनुभव साझा करेंगे। साथ ही उत्तराखण्ड के रहन-सहन, संस्कृति, परिवेश आदि से भी रू-ब-रू करायेंगे, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को गति मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कण्डोलिया पार्क का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है, जो जल्द ही जनता को मिल जायेगा। कहा कि यह पार्क देश में अपनी तरह का पहला पार्क होगा, जिसमें ओपन जिम, कोटी बनाल पारम्परिक शैली से निर्मित रेस्टोरंेट, स्केटिंग रूट, थीम पार्क आदि शामिल है। कहा कि इसी के तर्ज पर लैंसडोन क्षेत्र में भी पार्क विकसित किया जायेगा। उन्होंने पौड़ी-कांसखेत रोड़ को चैरी ब्लासम रोड़, पौड़ी-देवप्रयाग रोड़ को चिनार(नेपल) रोड़ तथा अपर बाजार-धारा रोड़ को हेरिटेज रोड़ के रूप में विकसित करने की बता कही। उन्होंने बासा-2, कण्वाश्रम, सतपुली आदि क्षेत्रों में भी किये जा रहे अभिनव कार्यों से मा. मंत्री जी को अवगत कराया। बताया कि प्रदेश का पहला जनपद होगा, जो आउटडोर गेम के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षुओं को अन्य राज्य में भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत की जा रही अभिनव कार्य से भी अवगत करते हुए कहा कि घौर की पहछाण नौनी की नौ के तर्ज पर विकास खण्ड स्तर पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होने न्यट्री पौषण गार्डन के कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए ब्लाक स्तर पर विकसित की जा रही गार्डन फोटो ग्राफस से अवगत कराया। जिस पर कृषि मंत्री एवं सचिव ने कार्यो को बेहतर बताया। सचिव ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय स्तर पर भी कार्य किया जाय जिससे बच्चों को निशुल्क सब्जी के साथ उत्पादन कार्य की शिक्षा मिल सकेगें।
बैठक में विधायक लैंसडोन मंहत दिलीप रावत, पौड़ी मुकेश कोली, नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी डाॅ. नरेंद्र कुमार, पीएम स्वजल दीपक रावत, मुख्य कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.के. सिंह बत्र्वाल, पर्यटन एवं साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली,आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
——————————————————————एम्स ऋषिकेश की कम्युनिटी टास्क फोर्स ने यमकेश्वर वि.ख. व ऋषिकेश के अनेक विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) ऋषिकेश के तत्वावधान में गठित कोविड–19 कम्युनिटी टास्क फोर्स की ओर से यमकेश्वर विकासखंड व ऋषिकेश नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरुक किया गया। अभियान के दौरान 800 से अधिक नागरिकों व छात्र-छात्राओं को सुरक्षा के मद्देनजर निशुल्क कपडे़ के मास्क वितरित किए गए I
कोविड19 के तहत संस्थान की ओर से चलाई जा रही जनजागरुकता मुहिम के बाबत अपने संदेश में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि स्कूलों में कोविड-19 के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का पालन करना शिक्षकों एवं छात्रों के लिए बहुत जरूरी है। राजकीय इंटर कॉलेज दिउली में आयोजित कार्यक्रम के तहत कोविड19 कम्युनिटी टास्क फोर्स द्वारा शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरुक किया गया। जबकि बीते दिनों श्रीपूर्णानंद इंटर कॉलेज, मुनिकीरेती में विद्यार्थियों को कोविड19 को लेकर जागरुक किया गया। अभियान के तहत सभी लोगों को एम्स की ओर से मास्क बांटे गए।
इस अवसर पर संस्थान के मनोचिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ डा. अनिंद्या दास ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से अब तक जो बच्चे घर पर हैं, उन्हें विद्यालय खुलने पर कोविड-19 के मद्देनजर आवश्यक सावधानियां व संक्रमण से बचाव के सभी सुझावों का पालन करना चाहिए दें। उन्होंने बताया कि अभिभावक बच्चों को घर पर हाथ धोने के लिए दबाव नहीं डालें, बल्कि उन्हें हैंडहाईजीन के लिए इस तरह से बताएं कि वह उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन जाए। एम्स फॉरेंसिक विभाग के विशेषज्ञ डॉ. आशीष बूते ने कहा कि कोविड-19 कम्युनिटी टास्क फोर्स छात्रों से ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगी एवं उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।
इस दौरान राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, दिउली के प्रधानाचार्य डॉ. नंदकिशोर गौड़ व श्रीपूर्णानंद इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य संदीप मोहन ने एम्स की ओर से कम्युनिटी के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किए जा रहे कोविड19 जनजागरुकता कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नवीन मोहन, एम्स के हिमांशु ग्वाड़ी, विकास सजवाण, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद थे।
——————————————————————-
12 एवं 13 दिसम्बर को वोटर लिस्ट में नाम की पुष्टि एवं मतदाता पंजीकरण हेतु स्पेशल ड्राइव का संचालन किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के आधार पर विधान सभा की निर्वाचक नामावली (वोटर लिस्ट) के पुनरीक्षण हेतु दिनांक 16 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक राष्ट्रीय स्तर पर संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दिनांक 12 एवं 13 दिसम्बर 2020 को वोटर लिस्ट में नाम की पुष्टि एवं मतदाता पंजीकरण हेतु स्पेशल ड्राइव का संचालन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्रीमती सौजन्या ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़े लोकतंत्र है एवं इसका हिस्सा बनने के लिये हमारा नाम वोटरलिस्ट में दर्ज होना आवश्यक है। आबादी की दृष्टि से सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में युवा वर्ग की भागीदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। कोई भी अर्ह नागरिक या युवा निर्वाचन प्रक्रिया में तभी भाग ले सकता है जब उसका नाम सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में दर्ज हो। किसी नागरिक के पास वोटर कार्ड उपलब्ध होना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसका नाम निर्वाचक नामावली में होना भी नितान्त आवश्यक है।
उन्होंने राज्य के समस्त सम्मानित नागरिकों एवं युवा तथा भावी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह वर्तमान वोटर लिस्ट में अपने नाम की पुष्टि अवश्य कर लें। यदि 01 जनवरी 2021 को या उसे पहले 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे तो मतदाता के रूप में अपना नाम दर्ज कराये जाने हेतु फार्म-6 में आवेदन कर सशक्त लोकतंत्र के निमाण में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में गर्व से अपना कर्तव्य निभाएँ।
नये मतदाता पंजीकरण हेतु फार्म-6 पर आवेदन करें ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने बताया कि यदि आप 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके है एवं अभी तक वोटर लिस्ट में आपका नाम मतदाता के रूप में दर्ज नहीं है, तो मतदाता पंजीकरण हेतु एक नवीनतम रंगीन फोटो, वर्तमान निवास एवं आयु के वैध दस्तावेज के साथ दिनांक 15 दिसम्बर, 2020 तक फार्म-6 पर आवेदन करे।
त्रुटि सुधार हेतु फार्म-8 पर आवेदन करें
उन्होंने बताया कि वर्तमान वोटर लिस्ट में दर्ज किसी मतदाता के व्यक्तिगत विवरण में किसी प्रकार की त्रुटि अथवा गलती है, तो त्रुटि सुधार हेतु तो फार्म-8 पर आवेदन करें।
स्थान/पते में परिवर्तन होने पर फार्म- 8(क) अथवा फार्म 6 पर आवेदन करें।
सामान्य निवास के पते में परिवर्तन अथवा स्थानान्तरण की दशा में नये पते के अनुसार वोटर लिस्ट में पंजीकरण हेतु हेतु फार्म-8 के (एक ही विधान सभा क्षेत्र अन्तगत पते में परिवर्तन होने पर) पर एवं फार्म-6 (परिवर्तित पता/निवास अन्य विधान सभा क्षेत्र में होने पर) पर आवेदन करें।
नाम विलोपन हेतु फार्म-7 पर आवेदन करें ।
इसके साथ ही मृत्यु/सामान्य निवास स्थान/ पते में परिवर्तन आदि कारणों से मौजूदा नाम हटवाने हेतु फार्म-7 भरे ।
उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से भरे हुए फार्म दिनांक 15 दिसम्बर 2020 तक तहसील कार्यालय में निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी/बूथ लेबिल अधिकारी जमा किये जा सकते हैं। समस्त फार्म www.eci.gov.in, voterportal.eci.gov.in अथवा www.ceo.ak.gov.in से भी डाउनलोड किये जा सकते हैं।www.nvsp.in अथवा voterportal.eci.gov.in पर वर्तमान वोटर लिस्ट में अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का नाम पैक करने के साथ-साथ उपयुक्त फार्म पर ऑनलाईन आवेदन भी कर सकते हैं । विस्तृत जानकारी टोल वोटर फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1950 से प्राप्त की जा सकती है।