जनपदीय समाचार- कोटद्वार में अवैध खनन पर राजस्व और खान विभाग द्वारा की गई की गयी  छापेमारी में 04 ट्रैक्टर सीज #पौड़ी में मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।#जिलाधिकारी डा०चौहान ने निराश्रित गौवंश की समीक्षा बैठक ली #उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ट्रैकिंग गतिविधियोंकी रोक हटाई।# ‘रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। # रुद्र प्रयाग में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग बूथ मनसूना में ग्रामीणों के साथ हुई  समूह चर्चा।-www.janswar.com

अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर 

पौड़ी गढ़वाल समाचार

 कोटद्वार में अवैध खनन पर राजस्व और खान विभाग द्वारा की गई की गयी  छापेमारी में 04 ट्रैक्टर सीज

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में  कोटद्वार में जा गयी छापेमारी से खनन माफिया में मचा हड़कंप

देर रात्रि की गई छापेमारी से चार ट्रैक्टर ट्राली मौके पर ही सीज किए गए जबकि एक ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए परिवहन विभाग को लिखा गया

पौड़ी गढ़वाल, दिनांक 24 अगस्त 2023    जनपद के तहसील कोटद्वार में मिल रही अवैध खनन की सूचनाओ का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी गढ़वाल डा आशीष चौहान द्वारा दिये गए कड़े निर्देशो के क्रम में 23 अगस्त की रात्री ओर प्रातः काल से पूर्व राजस्व विभाग कोटद्वार ओर खनन विभाग के अधिकारियों/कार्मिको द्वारा कोटद्वार में अवैध खनन की सूचनाओं पर कार्यवाही कर छापेमारी की गई।इस छापेमारी की किसी को कानों-कान तक खबर नहीं लगी

विभाग द्वारा 4 ट्रैक्टर को तहसील परिसर में सीज किया गया, दूसरी ओर परिवहन विभाग के माध्यम से 1 फरार ट्रैक्टर ट्रॉली के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान रात्रि को छापेमारी टीम में उप जिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह और खनन अधिकारी रवि नेगी के साथ राजस्व और खनन विभाग की टीम मौजूद थी।

*********

जिलाधिकारी  और मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

पौड़ी  जनपद पौड़ी गढ़वाल के 15 विकास खंडों के 39 स्थान पर महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थानीय उत्पादों , हस्तशिल्प निर्मित गोबर एवं पिरूल से राखियां बनाई गई और राखियों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिलाधिकारी महोदय और मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री सशक्त बहन उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड पौड़ी की महिला स्वयं सहायता समूह की श्रीमती गीता रावत और श्रीमती आशा नेगी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम में vc के माध्यम से संवाद किया गया। महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा गोबर एवं पीरुल से निर्मित राखी आकर्षण का केंद्र रही इसी के क्रम में जनपद पौड़ी के पौड़ी विकासखंड मुख्यालय में विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित स्थानीय उत्पादों एवं राखी की विकास प्रदर्शनी के साथ सीसीएल कैंप का आयोजना किया गया। बैंक में ऑफ़ बड़ोदा द्वारा 5 स्वयं सहायता समूह के सीसीएल स्वीकृत एवं वितरित किए गए। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक संजीव कुमार राय, जिला विकास अधिकारी सुश्री परमिंदर कौर,एलडीएम अनिल कुमार कटारिया , बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा प्रबंधक श्री जयप्रकाश जी, खंड विकास अधिकारी श्री दिनेश सिंह, ग्रामीण वित्त समन्वयक धनंजय प्रसाद भट्ट , DPO दीपक नेगी, अंकित बिष्ट, प्रियंका एवं विभिन्न गांव से आई हुई महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी के तहत कल 25-08-2023 को 120 स्थानों में मुख्य मंत्री सशक्त बहन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन तथा CCL कैंप का आयोजन किया जायेगा।

***********

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में निराश्रित गौवंश की समीक्षा बैठक ली।

          पौड़ी :(जनस्वर):जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में निराश्रित गौवंश की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि निराश्रित गौवंश के लिए भूमि का चयन करते हुए वहां सड़क, पानी, विद्युत सप्लाई व इनके संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओं के अवेदन सम्बन्धी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समन्वय के साथ बैठक करते हुए निराश्रित गौवंशों के लिए गौशाला की स्थापना एवं संचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि गौशालाओं के संचालन के लिए जिन एनजीओ/संस्थाओं द्वारा आवेदन किये गये है उनका बारीकी से निरीक्षण करने के उपरान्त ही स्वीकृति देना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी व नगर निकायों के अधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय , उपजिलाधिकारी सदर अबरार अहमद, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 देवेंद्र बिष्ट, एसडीओ वन विभाग लक्की शाह, जिला पंचायत से सुदर्शन सिंह व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे

**********

जनपद उत्तरकाशी समाचार

उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ट्रैकिंग गतिविधियोंकी रोक हटाई।

उत्तरकाशी 24 अगस्त 2023 (जनस्वर)

जिले में मानसून अवधि के लिए ट्रैकिंग गतिविधियों पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लागू की गई रोक हटा दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट और अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अभिषेक रूहेला ने इस आशय का आदेश जारी करते हुए कहा है कि सुरक्षा संबधी शर्तों के साथ अब नियमानुसार संबधित वन प्रभागों के द्वारा ट्रैकिंग की अनुमति जारी की जा सकेगी।

जिला मजिस्ट्रेट और अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा विगत 13 जुलाई को जारी आदेशानुसार वर्तमान मानसून अवधि में अतिवृष्टि व भूस्खलन से मार्ग बाधित होने और खराब मौसम में ट्रैकिंग दलों के रास्ता भटकने की संभावना को देखते हुए ट्रैकिंग दलो की सुरक्षा के लिहाज से जिले के सभी ट्रैकिंग मार्गों और उच्च हिमालय क्षेत्रों में ट्रैकिंग दल व पर्यटकों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया था। इसी सिलसिले में पिछले दिनों प्रशासन के द्वारा आहूत बैठक में पर्वतारोहण व ट्रैकिंग गतिविधियों से जुड़े लोगों के आग्रह पर स्थिति की समीक्षा करने के बाद उक्त पाबंदी को हटाने का निर्णय लिया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में पर्वतारोहण एवं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में विभिन्न ट्रैक मार्गों व मौसम की स्थिति के अनुसार आवश्यक सुरक्षा संबंधी शर्तों के साथ प्रशिक्षित, संगठित व पंजीकृत ट्रैकिंग दलों को संबंधित प्रभागीय वनाधिकारी व उप निदेशक गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क द्वारा अनुमति प्रदान की जा सकेगी।
************

             जनपद रुद्रप्रयाग समाचार               ———————————

‘‘रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

   रुद्रप्रयाग-   महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उन उत्पादों की अच्छी बिक्री हो, इस उद्देश्य से जनपद में ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’‘ का आज से शुभारंभ कर दिया गया है। इस योजना के तहत जनपद के सभी विकास खंडों में महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आज (24 अगस्त) से 28 अगस्त, 2023 तक उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। खंड विकास अधिकारी जखोली दिनेश मैठाणी ने अवगत कराया है कि आज विकास खंड जखोली कार्यालय परिसर में ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न महिला समूहों की बहनों द्वारा अपने उत्पाद लाए गए तथा उन उत्पादों को विक्रय किया गया। उन्होंने बताया कि ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘‘ के तहत जिन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रतिभाग किया गया उनमें जय नगेला देवता ग्राम कोटी, नागराजा स्वयं सहायता समूह ग्राम कपणियां, घंडियाल देवता कृषि उत्पादक समूह ग्राम कपणियां, राजराजेश्वरी स्वयं सहायता समूह ग्राम कपणियां, उन्नति स्वयं सहायता समूह ग्राम कपणियां, भांसार पुनर्गठन समूह ग्राम कपणियां तथा लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह ग्राम कपणियां शामिल हैं। खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट ने अवगत कराया कि ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘‘ कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता की बहनों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी व विक्रय किया गया। महिला स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा केदारनाथ मंदिर, लोकल दाले, हर्बल धूपबत्ती, जूट बैग व राखियों की प्रदर्शनी व विक्रय किया गया। उन्होंने बताया कि जिन स्वयं सहायता समूहों की बहनों की द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया उनमें श्री केदार बद्री स्वयं सहायता समूह, झाली स्वयं सहायता समूह, क्षेत्रपाल, उज्जवल, जय मां भगवती तथा अनुष्का स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल रहीं। खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ सूर्य प्रकाश शाह ने अवगत कराया है कि ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘‘ कार्यक्रम के तहत विकास खंड ऊखीमठ की स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया जिसमें स्वयं सहायता समूह दुर्गा मदमहेश्वर, सिंगलास मनसूना, हिमालय पाली, तुंगेश्वर दैड़ा तथा सरस्वती स्वयं सहायता समूह करोखी की महिलाएं शामिल रहीं। इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूहों ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की सराहना की एवं उनका आभार भी व्यक्त किया। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उन उत्पादों की अच्छी बिक्री हो, इस उद्देश्य से जनपद में ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’‘ का आज से शुभारंभ कर दिया गया है। इस योजना के तहत जनपद के सभी विकास खंडों में महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आज (24 अगस्त) से 28 अगस्त, 2023 तक उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। खंड विकास अधिकारी जखोली दिनेश मैठाणी ने अवगत कराया है कि आज विकास खंड जखोली कार्यालय परिसर में ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न महिला समूहों की बहनों द्वारा अपने उत्पाद लाए गए तथा उन उत्पादों को विक्रय किया गया। उन्होंने बताया कि ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘‘ के तहत जिन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रतिभाग किया गया उनमें जय नगेला देवता ग्राम कोटी, नागराजा स्वयं सहायता समूह ग्राम कपणियां, घंडियाल देवता कृषि उत्पादक समूह ग्राम कपणियां, राजराजेश्वरी स्वयं सहायता समूह ग्राम कपणियां, उन्नति स्वयं सहायता समूह ग्राम कपणियां, भांसार पुनर्गठन समूह ग्राम कपणियां तथा लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह ग्राम कपणियां शामिल हैं। खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट ने अवगत कराया कि ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘‘ कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता की बहनों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी व विक्रय किया गया। महिला स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा केदारनाथ मंदिर, लोकल दाले, हर्बल धूपबत्ती, जूट बैग व राखियों की प्रदर्शनी व विक्रय किया गया। उन्होंने बताया कि जिन स्वयं सहायता समूहों की बहनों की द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया उनमें श्री केदार बद्री स्वयं सहायता समूह, झाली स्वयं सहायता समूह, क्षेत्रपाल, उज्जवल, जय मां भगवती तथा अनुष्का स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल रहीं। खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ सूर्य प्रकाश शाह ने अवगत कराया है कि ‘‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना‘‘ कार्यक्रम के तहत विकास खंड ऊखीमठ की स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया जिसमें स्वयं सहायता समूह दुर्गा मदमहेश्वर, सिंगलास मनसूना, हिमालय पाली, तुंगेश्वर दैड़ा तथा सरस्वती स्वयं सहायता समूह करोखी की महिलाएं शामिल रहीं।
इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूहों ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की सराहना की एवं उनका आभार भी व्यक्त किया।

       *********

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोलिंग बूथ मनसूना में ग्रामीणों के साथ हुई  समूह चर्चा।

 

 

रुद्रप्रयाग(जनस्वर)राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी एक विधान सभा क्षेत्र के किसी भी एक मतदेय स्थल पर निर्वाचन प्रक्रिया के प्रबंधन हेतु समूह चर्चा (एफजीडी) के संबंध में पोलिंग बूथ मनसूना में ग्रामीणों के साथ चर्चा। तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में पोलिंग बूथ मनसूना में सभी वर्गों के साथ फोकस ग्रुप डिस्कशन की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। उन्होंने अवगत कराया है कि जिस तहसील क्षेत्रांतर्गत जिस विधान सभा के सर्वाधिक मतदेय स्थल सम्मिलित होंगे उस विधान सभा क्षेत्र के किसी भी एक मतदेय स्थल पर निर्वाचन प्रक्रिया के प्रबंधन संचालन व संपादन के संबंध में विभिन्न प्रश्नों पर नागरिकों एवं निर्वाचकों की प्रतिक्रिया/मंतव्य हेतु समूह चर्चा/एफजीडी की कार्यवाही संपादित की गई।

इस अवसर पर बीएलओ, सुपरवाइजर सतीश भट्ट, ग्राम प्रधान मनसूना, स्थानीय ग्रामीण महिलाएं, पुरुष व युवा वर्ग मौजूद रहे।

   ***********