मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम कैम्प कार्यालय परिसर स्थित जनता दर्शन हॉल में आम जनता की समस्याएं सुनीं और मौके से ही उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का यथा समय निस्तारण करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जन समस्याओं को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जनता दर्शन हॉल में मुख्यमंत्री ने आम जन से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर उन्होंने हर एक फरियादी को पूरा समय दिया और पूरे इत्मीनान से उनकी समस्याओं को सुना। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहा कि ऐसी कोशिश होने चाहिए कि लोगों को अपनी समस्या के निदान के लिए अनावश्यक चक्कर ना लगाने पड़ें। गांव से लेकर ब्लाक या जनपद स्तर पर ही शिकायतों का निस्तारण करने का प्रयास करें।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने सूबे की मातृशक्ति को एक शानदार सौगात दी है। कुंभ के मुख्य पर्व दिवसों पर यहां महिलाओं को उत्तराखंड परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। मातृशक्ति के सम्मान की दिशा में मुख्यमंत्री जी का यहा कदम बेहद अहम है।
इन दिनों देवभूमि की धर्मनगरी में महाकुंभ की धूम है। बड़ी तादाद में देश विदेश के श्रद्धालू यहां पुण्य लाभ के लिए पहुंच रहे हैं। संतों के अखाड़ों का वैभव यहां की रौनक बढ़ा रहे हैं। सरकार के बेहतर प्रबंधन में संचालित हो रहे इस भव्य आयोजन में गंगा मैया के जयकारों व मंत्रोच्चार से धर्मनगरी गुंजायमान हो रही है। कुंभ का विशेष महत्व होता है। इस दौरान यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालू स्नान के लिए पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर हरिद्वार आने वाली महिलाओं के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में आवाजाही की निशुल्क सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूर्णागिरी में आने वाली महिलाओं को भी बसों में आवाजाही की निशुल्क सेवा उपलब्ध रहेगी।
जनपद पौड़ी गढवाल के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड में सेशन साइट, टीकाकरण की तिथि एवं नोडल आॅफिसर नामित करते हुए कोविड-19 टीकाकरण सत्र की कार्ययोजना तैयार की गई है। चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में कार्ययोजना 15 अपै्रल, 2021 तक की बनाई गई है।
कार्ययोजना के तहत विकास खण्ड दुगड्डा के अन्तर्गत सेशन साइटों के लिए डाॅ. एस.के.बत्र्वाल मो. 789532263 को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है। सेशन साइट एस.ए.डी. लालपानी, टी.आर.एच.कोड़िया, रा.इ.का.मोटाढाक, प्रा.स्वा.केन्द्र दुगड्डा, ए.पी.एच.सी.कलालघाटी, बेस चिकित्सालय कोटद्वार में 01 से 15 अपै्रल तक, ए.पी.एच.सी.पोखाल में 08 से 15 अपै्रल तथा एस.ए.डी. झण्डीचैड़ में 11 से 15 अपै्रल, 2021 तक प्रत्येक दिन टीकाकरण किया जायेगा।
इसी प्रकार विकास खण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत सेशन साइटों के लिए डाॅ. अनुज ससोदिया मो. 9027196114 को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है। सेशन साइट प्रा.स्वा.केन्द्र डाडामण्डी, ए.पी.एच.सी.चैलूसैंण, प्रा.स्वा.केन्द्र सतपुली में 03 से 15 अपै्रल तक प्रत्येक दिन टीकाकरण किया जायेगा। विकास खण्ड रिखणीखाल के अन्तर्गत सेशन साइटों के लिए डाॅ. राशी मो. 7302796799 को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है।
सेशन साइट एस.ए.डी. डाबखाल में 06 व 07 अपै्रल, ए.पी.एच.सी.बडयारगांव में 08 व 09 अपै्रल, रा.इ.का.सिद्धखाल में 10 व 11 अपै्रल, 2021 को टीकाकरण किया जायेगा।
विकास खण्ड कल्जीखाल के अन्तर्गत सेशन साइटों के लिए डाॅ. आशीष मो. 8755012546 को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है। सेशन साइट एस.ए.डी.अगरोड़ा में 05 व 12 अपै्रल, एस.ए.डी. कल्जीखाल मंे 06 व 13 अपै्रल, एच.सी. बगानीखाल में 08 व 15 अपै्रल, सा.स्वा.केन्द्र घण्डियाल में 09 व 16 अपै्रल, 2021 को टीकाकरण किया जायेगा।
विकास खण्ड यमकेश्वर के अन्तर्गत सेशन साइटों के लिए डाॅ. राजीव मो. 9412151212 को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है। सेशन साइट प्रा.स्वा.केन्द्र यमकेश्वर, एस.ए.डी. लक्ष्मणझूला व परमार्थ निकेतन में 09,12,13,14,15 व 16 अपै्रल, प्रा.स्वा.केन्द्र द्विउली व एस.ए.डी. पोखरखाल में 12 व 15 अपै्रल, उपकेन्द्र मोहनचट्टी व उपकेन्द्र गैंडखाल में 09, 13 व 16 अपै्रल, प्रा.स्वा.केन्द्र भृगुखाल व प्रा.स्वा.केन्द्र बनचुरी में 09, 14 व 16 अपै्रल, ए.पी.एच.सी.किमसार, पंचायत भवन गंगाभोगपुर में 09, 12 व 16 अपै्रल, उपकेन्द्र नीलकण्ठ में 14 अपै्रल, 2021 को टीकाकरण किया जायेगा।
विकास खण्ड कोट के अन्तर्गत सेशन साइटों के लिए डाॅ. तोमर मो. 8126513825 को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है। सेशन साइट प्रा.स्वा.केन्द्र कोट में 09,12 व 14 अपै्रल, एस.ए.डी.सबदरखाल में 09, 10 व 12 अपै्रल को टीकाकरण किया जायेगा। विकास खण्ड खिर्सू के अन्तर्गत सेशन साइटों के लिए डाॅ. तालियान मो. 7830609001 को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है।
सेशन साइट बेस चिकित्साल श्रीकोट व संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर मंे 01 से 15 अपै्रल तक, प्रा.स्वा.केन्द्र खिर्सू में 08 से 15 अपै्रल, प्रा.विद्यालय खण्डा में 09 अपै्रल, आयुवैर्दिक अस्पताल देवलगड़ में 10 अपै्रल, प्रा.विद्यालय गहड़ में 12 अपै्रल, प्रा.वि.धारखोला में 09 व 13 अपै्रल, प्रा.वि.लंग्ल्यू बगड़ में 14 अपै्रल, रा.इ.का.जामलाखाल में 15 अपै्रल को टीकाकरण किया जायेगा।
विकास खण्ड थलीसैंण के अन्तर्गत सेशन साइटों के लिए डाॅ. नमिता मो. 9897097504 को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है। सेशन साइट सा.स्वा.केन्द्र थलीसैंण, ए.पी.एच.सी.बूंगीधार, ए.पी.एच.सी.चाकीसैंण, प्रा.स्वा.केन्द्र पैठाणी में 01 से 15 अपै्रल तक प्रत्येक दिन टीकाकरण किया जायेगा। विकास खण्ड बीरौंखाल के अन्तर्गत सेशन साइटों के लिए डाॅ. शैलेन्द्र मो. 9760558784 को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है।
सेशन साइट एस.ए.डी.बैदीखाल, चैखाल आयुष अस्पताल, एस.ए.डी. फरसाड़ी, प्रा.स्वा.केन्द्र बैजरौं में 09 अपै्रल, प्रा.वि.तिमली में 12 अपै्रल, एस.ए.डी. मैठाणाघाट में 13 अपै्रल, सा.स्वा.के.बीरौखाल में 14 अपै्रल, ए.पी.एच.सी.ललितपुर में 15 अपै्रल को टीकाकरण किया जायेगा।
विकास खण्ड नैनीडांडा के अन्तर्गत सेशन साइटों के लिए डाॅ. संजय पाण्डेय मो. 9458045587 को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है। सेशन साइट सा.स्वा.केन्द्र नैनीडांडा में 09 व 10 अपै्रल, ए.पी.एच.सी.धूमाकोट में 12, 13, 15 व 16 अपै्रल को टीकाकरण किया जायेगा।
विकास खण्ड पाबौं के अन्तर्गत सेशन साइटों के लिए डाॅ. कंुवर मो. 7500232844 को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है। सेशन साइट सा.स्वा.केन्द्र पाबौं में 08 से 15 अपै्रल(रविवार को छोड़कर), एस.ए.डी. सैजी में 08, 12, 13 व 15 अपै्रल, ए.पी.एच.सी.सिकू में 09, 12 व 16 अपै्रल को टीकाकरण किया जायेगा।
विकास खण्ड जयहरीखाल के अन्तर्गत सेशन साइटों के लिए डाॅ. पुंकेश मो. 7302796170 को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है। सेशन साइट प्रा.वि.घैरूवा व प्रा.वि.सकलानी में 09 अपै्रल, एस.ए.डी.काण्डाखाल, जू.हा.स्कूल रेतपुर में 10 अपै्रल, आंगनबाड़ी केन्द्र चमेठा, प्रा.वि.असनखेत में 11 अपै्रल, प्रा.स्वा.केन्द्र.जयहरीखाल में 12 अपै्रल, प्रा.वि. पुनलगांव, प्रा.वि.मेरूड़ा में 13 अपै्रल, प्रा.वि.सिलवाड़ में 14 अपै्रल को टीकाकरण किया जायेगा।
विकास खण्ड एकेश्वर के अन्तर्गत सेशन साइटों के लिए डाॅ. आरती मो. 8474987474 को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है।
सेशन साइट प्रा.स्वा.केन्द्र पाटीसैंण में 07 से 15 अपै्रल प्रत्येक दिन, ए.पी.एच.सी.नौगांवखाल में 07 से 10 अपै्रल, एस.ए.डी. संगलाकोटी में 12 अपै्रल, एस.ए.डी.रीठाखाल में 13 अपै्रल को टीकाकरण किया जायेगा।
विकास खण्ड पोखड़ा के अन्तर्गत सेशन साइटों के लिए डाॅ. आरती मो. 8474987474 को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है। सेशन साइट प्रा.स्वा.केन्द्र पोखड़ा में 07 से 15 अपै्रल प्रत्येक दिन, एस.ए.डी गवाड़ी में 09 अपै्रल, एस..ए.डी.कोलाखाल में 10 अपै्रल, उपकेन्द्र तिलखौली में 11 अपै्रल को टीकाकरण किया जायेगा।
विकास खण्ड परसूण्डाखाल के अन्तर्गत सेशन साइटों के लिए डाॅ. जुयाल मो. 7088058008 को नोडल आॅफिसर नामित किया गया है। सेशन साइट जिला चिकित्सालय में 01 15 अपै्रल प्रत्येक दिन, उपकेन्द्र औणी, उपकेन्द्र डोब व उपकेन्द्र प्रेमनगर मंे 09 अपै्रल, प्रा.स्वा.केन्द्र परसूण्डाखाल में 10 व 14 अपै्रल, उपकेन्द्र निसनी, उपकेन्द्र केवर्स में 10 अपै्रल, ए.पी.एच.सी.सिरौली 11 अपै्रल, उपकेन्द्र बाड़ा में 12 अपै्रल, ए.पी.एच.सी.ल्वाली में 13 अपै्रल तथा उपकेन्द्र उफल्डा में 15 अपै्रल, 2021 को टीकाकरण किया जायेगा।