जनता की समस्याओं के समाधान में जुटे रहते हैं जिला पंचायत सदस्य गुमालगांव विनोद डबराल।पढिए Janswar.Com में।

लेख -नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी

राज्यमान्यता प्राप्त स्वतंत्र पत्रकार

सभी फोटो-सुबोध नेगी (साभार)

यमकेश्वर में जहां दो जिपं सदस्यों की आपसी विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है वहीं यहां एक जिलापंचायत सदस्य ऐसा भी है जो जनता की समस्याओं के निदान हेतु हर समय तत्पर रहता है।
यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गुमालगांव जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के सदस्य विनोद डबराल एक ऐसे सदस्य हैं जो जन समस्याओं के समाधान हेतु हर समय तत्पर रहते हैं।विनोद डबराल इससे पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य भी रह चुके हैं।
मेरे एक पारिवारिक सदस्य जैसे हैं सुबोध नेगी,ग्राम कस्याली के हैं ।भू.पू.सैनिक हैं।जनसेवा का जज्बा कूट कूट कर भरा है।वे विनोद डबराल के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।उनका कहना है कि डबराल जी को जनहित के जिस काम के लिए कहो वे तुरंत उसे कर देते हैं। सुबोध नेगी ने बताया कि पिछले दिनों उनके गांव कस्याली में लक्ष्मणझूला-दुगड्डा मोटर मार्ग के दोनों

किनारों पर ऊंची-ऊंची घास जमी हुई थी दूसरे वाहन को पास देने की जगह भी नहीं थी। घास कटवाने के लिए लोनिवि दुगड्डा के अधिकारियों को कई बार फोन किया गया पर उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी।नतीजन एक दिन कस्याली मे दो वाहन भिड़ गये।अबकी बार जिपंस श्री डबराल को फोन किया गया तो तुरंत वहां की घास कट गयी।श्री नेगी के अनुसार

उनकी ग्रामसभा के खण्डग्राम कोटकिंदा की पानी की लाईन में कुछ खराबी आ जाने से वहां पानी की समस्या हो गयी थी। जिलापंचायत सदस्य को सूचना दी तो पानी की लाईन की मरम्मत शुरू कर दी गयी।

इसी प्रकार क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जिपंस विनोद डबराल को अवगत कराया गया तो उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ कि जिओ कंपनी की टीम उन्हें खोजती हुई कस्याली पहुंची।जिओ टीम के साथ वे(सुबोधनेगी) ग्राम खोबरा गये। जहां शीघ्र ही जिओ का टावर लग जाएगा।जिससे क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या नहीं रहेगी।

इसके अलावा माह पूर्व ठांगर पुल के निकट सड़क पर एक बहुत पुराना व मोटा आम का पेड़ गिरगया था वैकल्पिक मार्ग से दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी।जिपंस गुमालगांव को जैसे ही सूचना दी वह इस पेड़ को हटवाने पर जुट गये।अन्तत:उन्होंने उस पेड़ को सड़क से हटवा कर ही दम लिया।
खुद मेरा अनुभव भी सकारात्मक रहा।मैंने अपने गांव की सड़क जिसे दालमीसेरा से सीला पुल तक पिछले ग्राम प्रधान आशीष रतूड़ी ने बनवाया था पर आदमी से ऊंची ग गाजरघास उग आयी है व सीला पुल से फेडुवा तक वन विभाग की बनाई सड़क है।दस बारह वर्ष पूर्व मरम्मत निर्माण के बाद वन विभाग द्वारा सड़क का रख रखाव न किये जाने से उसपर झाड़ियां उग आयी हैं इन झाड़ियों को कटवाने व सड़क चालू करवाने के लिए मैंने(लेखक ने)उन्हें फोन किया तो उन्होंने मेरी बात सुनने के बाद दस मिनट बाद मुझे कॉल किया कि मेरी लालढांग के रेंज अधिकारी से बात हो गयी है वह अक्तूबर के पहले सप्ताह में सड़क साफ करवा देंगे।
यह तो चन्द उदाहरण हैं।अभी तक उनके बारे मे विपरीत टिप्पणी सुनने को नहीं मिली।अगर यमकेश्वर ब्लाक के सभी प्रतिनिधि आपस में मिलजुल कर काम करते तो आज यमकेश्वर सबसे पिछड़ा न होता।आवश्यकता इस बात की है ब्लाक के सभी जनप्रतिनिधि(पंचायत सदस्य से लेकर जिपंस तक सभी को मिलजुल कर एक दूसरे की बात सुननी चाहिए तथा क्षेत्र के विकास का प्रयास करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *