आज रिजर्ब फॉरेस्ट लालढांग रेंज केफेडुवाबीट की आग सीला मल्ली के श्यामसुन्दर,यशपाल उमानन्दव शोभनलाल के घर के पास पहुंच गयी। सूचना मिलते ही अपने गांव आये वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी तुरन्त मौके पर पहुंचे।उन्होंने तुरंत रबड़ पाईप नल पर लगा कर आग बुझाना प्रारम्भ कर दिया।जिसे देख कर वहां एकत्र गांव की महिलाओं ने भी मोर्चा संभाल लिया और बरतनों में पानी भर भर कर आग बुझाना प्रारंभ कर दिया। इसके साथ साथ यशपाल चन्द ने भी पानी का पाईप ले कर आग बुझाने में सहयोग दिया। इसी बीच अक्सर काली सूट पहनने वाली (जिसे मजाक में ब्लैक कैट कमांडो कहते हैं) कु. ऋतु ने इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर दिया।
गांव के महिला-पुरुषों ने आपसी सहयोग से एक बड़ी अग्निदुर्घटना होने से बचा लिया।
दुर्भाग्य की बात यह है कि इस अवसर पर पर एक भी वनकर्मी व अग्निरक्षक नहीं दिखाई दिया।
सभी फोटो- कु.ऋतु