समाचार प्रस्तुति-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी
हरिद्वार में राज्य आन्दोलन का नेतृत्व करने वाले व चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष भाई जे.पी. पाण्डे का कल दुर्घटना में निधन हो गया।अभी अभी यह जानकारी राज्य आन्दोलनकारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप की फेसबुक वॉल से मिली।श्री धीरेन्द्र प्रताप ने लिखा कि-“उत्तराखण्ड के लिए काला दिन,एक बार फिर अंधेरा,राज्यआन्देलन का शेर चल बसा।बड़े दु:ख के साथ आपको सूचित किया किया जा रहा है कि हमारे क्रांतिकारी केन्द्रीय अध्यक्ष जे.पी.पाण्डे को किसी ने गाड़ी से ठोक कर हत्या कर दी गयी जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गयी।हम समस्त प्रदेश के राज्यआन्दोलनकारी प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर दिव्यआत्मा के शान्ति दे।और हम सभी को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे।सम्स्त राज्य आन्दोलनकारी अनके अन्तिम समस्कार में शामिल होंगे।मैं स्वयं तत्काल हरिद्वार रवाना हो रहा हूं।” यह खबर पढ कर मैं जड़वत् रह गया। आन्दोलन के दिनों मैंने व मेरे साथियों ने चीला से श्री जे..पी.पाण्डे के नेतृत्व में एक दिन का जेलभरो आन्दोलन में भाग ले कर जेल भरा था।भल्ला कॉलेज से जलूस की शक्ल में हम तहसील प्रांगण में गये थे जिसे प्रशासन ने जेल घेषित कर दिया था। बाद में चार वर्ष पूर्व उनसे आन्दोलनकारियों के एक सम्मेलन में नगरपालिका ऋषिकेश के सभागार में भेंट हुई।जहां उन्होंने मुझे चिन्हित राज्यआन्दोलनकारी संगठन का केन्द्रीय मीडिया प्रभारी बनाया। जिस पर मैने दो वर्ष तक कार्य करने के बाद वैचारिक मतभेद के कारण त्यागपत्र दे दिया था पर हमारे मनभेद नहीं हुए।आज उनके निधन या हत्या की खबर सुन कर मन बहुत दुखी है। पहले आन्दोलनकारी इन्द्रदत्त शर्मा और अब भाई जे.पी.पांडे की असायिक मौत से हमें अनाथ सा कर दिया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे।