चलती कार में बारातियों को हुड़दंग करना पड़ा भारी। WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर

चलती कार में बारातियों को हुड़दंग करना पड़ा भारी, दून पुलिस की कार्यवाही से उतरी सबकी खुमारी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमे कुछ युवक कार की छत तथा कुछ गाड़ी की खिड़कियों से बाहर निकलकर अपनी तथा दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे थे, का संज्ञान लेकर एसएसपी दून ने तत्काल कार्यवाही के दिये थे निर्देश।

दून पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर वीडियो में दिख रहे सभी वाहन 03 कार व 02 मोटरसाइकिलो को किया चिन्हित

सभी वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में वैधानिक कार्यवाही करते हुए सभी वाहनों को किया सीज

सड़क पर हुड़दंग और स्टंट करते हुए बारातियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक कारों के ऊपर बैठकर, तो कुछ खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करते नजर आ रह थे।

उक्त वायरल वीडियो का एसएसपी दून द्वारा संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वीडियो में दिख रहे वाहनो के सम्बंध में जानकारी करते हुए 03 चौपहिया वाहनों UK07 FS1864 क्रेटा, UK 16 D 0317 फॉर्च्यूनर, UK 16 A 1786 स्कॉर्पियो एवं दो मोटरसाइकिल UK07 DE 9584 बुलेट व UA 07 K 9650 हीरो स्प्लेंडर सहित कुल 05 वाहनों को सीज किया गया तथा वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में वैधानिक कार्यवाही की गई।

वाहनों के चालकों का नाम पता:-

1- शादाब शफी पुत्र नफीस शफी निवासी ग्राम परवल शिमला बायपास रोड देहरादून
2- विनय चमोली पुत्र राजपाल सिंह निवासी नयागांव देहरादून
3- साहिल खान पुत्र श्री नौशाद खान निवासी ग्राम परवल शिमला बायपास रोड देहरादून
4- फुरकान पुत्र लतीफ निवासी नयागांव ग्राम परवल शिमला बायपास रोड देहरादून
5- इकराम पुत्र इखलाख निवासी ग्राम परवल शिमला बायपास देहरादून