चमोली हादसे में शहीद उ0नि0 प्रदीप रावत के परिजनों को पुलिस अधीक्षक चमोली ने सौंपा 3,76,400/- रुपये का चेक#अल्मोड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जनतंत्र के बुनियादी मूल्यों के संरक्षण का प्रतीक बताया। -www.janswar.com

चमोली हादसे में शहीद उ0नि0 प्रदीप रावत के परिजनों को पुलिस अधीक्षक चमोली ने सौंपा 3,76,400/- रुपये का चेक

चमोली पुलिस शहीद के परिजनों की मदद के लिए सदैव तत्पर – पुलिस अधीक्षक

विगत माह चमोली में घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए उ0नि0 प्रदीप रावत के परिजनों को आज दिनांक 04/08/2023 को पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय ने चमोली पुलिस परिवार की ओर से 3,76,400/- रुपये का चेक प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उ0नि0 प्रदीप रावत को उनकी बहादुरी और सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस विभाग में लंबे समय तक याद किया जाएगा। उन्होंने शहीद के परिजनों से भी बातचीत की और कहा कि चमोली पुलिस हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार है। पुलिस विभाग की वेलफेयर स्कीम के तहत उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

********

अल्मोड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जनतंत्र के बुनियादी मूल्यों के संरक्षण का प्रतीक बताया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने बयान जारी करते हुए कहा की राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जनतंत्र के बुनियादी मूल्यों के संरक्षण का प्रतीक है। आज सुप्रीम कोर्ट राहुल गांधी पर जबरदस्ती थोपी गई सजा पर रोक लगा दी है । यह फैसला केंद्र सरकार के तानाशाही रवैए और न्यायपालिका पर नियंत्रण स्थापित करने के उसके प्रयासों पर रोक की तरह आया है। अब पुनः राहुल गांधी की निडर आवाज संसद में गूंजेगी जिससे यह केंद्र सरकार सबसे ज्यादा भयभीत है और उन्हें रोकने के लिए तमाम प्रयास करती रही है। आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने जनता के भरोसे को पुनर्स्थापित करने का जो कार्य किया है , यह संदेश 2024 में कांग्रेस के विजयरथ का मार्ग प्रशस्त करेगा।