चमोली:-सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। www.janswar.com

Arunabh raturi/janswar.com

सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की।

चमोली 17 नवंबर,2023:- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 19 नवंबर,2023 (रविवार) को सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने शुक्रवार को सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। सभी केंद्रों पर परीक्षा से एक दिन पूर्व ब्रीफिंग की जाए और अभ्यर्थियों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान तैयार किया जाए। परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।

लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी ने बताया कि सहकारिता पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक की परीक्षा के लिए जनपद में 06 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें कुल 1777 परीक्षार्थी शामिल होंगे। आयोग के निर्देशों के अनुसार इस बार पेपर के पैकेट परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के सामने खोले जाएगें। परीक्षा केन्द्र में घड़ी, स्मार्ट वाच, मोबाइल फोन एवं गैजेट्स पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। पुलिस को परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा टीमों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए है। अपर जिलाधिकारी ने नियुक्त सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन करते हुए आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप परीक्षा को संपन्न कराने के निर्देश दिए।

बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ दीपक सैनी, सीओ पुलिस नताशा सिंह, सीटीओ मामूर जहॉ, परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र, लोक सेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी महेंद्र खत्री सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *