चमोली पुलिस कर्तव्य के साथ-साथ निभा रही है मानवता फर्ज # भू माफिया पहाड़ ,उत्तराखंड छोडो। नफरत नही रोजगार दो- www.janswar.comj

अरुणाभ रतूड़ी,janswar.com

चमोली पुलिस कर्तव्य के साथ-साथ निभा रही है मानवता फर्ज

आज दिनांक 08/08/2023 को लामबगड़ चौकी से आगे धारे के पास ऊपर से मलबा आने के कारण नाला बंद हो गया जिससे नाले का सारा पानी सड़क पर फैल रहा था। जिससे आने जाने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और दोपहिया वाहनों के लिए दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई थी। जिस पर चौकी लामबगड़ प्रभारी उ0नि0 सम्पूर्णानन्द जुयाल व जवानों द्वारा स्वंय श्रमदान कर नाले की सफाई कर व सड़क से पत्थरों को हटाकर मार्ग को सुचारु किया गया जिससे आने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। चमोली पुलिस के इस मानवीय कार्य को देखकर प्रत्यक्ष दर्शियो ने चमोली पुलिस की सराहना की गई।

**********

भू माफिया पहाड़ ,उत्तराखंड छोडो। नफरत नही रोजगार दो।

अल्मोड़ा:(अशोक कुमार पाण्डेय) उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की यहां हुई बैठक में 9 अगस्त क्रांति दिवस पर देश में किसानों मजदूरों एवं उत्तराखंड में चल रहे माफिया राज के खिलाफ संघर्ष शुरू करने का आह्वान किया गया। बैठक में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि राज्य के प्राकृतिक संसाधनों जमीनों पर बड़े पैमाने पर माफियाओं के अवैध कब्जे से उत्तराखंडी अस्मिता खतरे में है जिसके खिलाफ सब लोगों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। उपपा के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती आनंदी वर्मा की अध्यक्षता एवं पार्टी के केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम के संचालन में हुई बैठक में उपपा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव मनाने का दावा कर रहे हमारे देश में मजदूरों, किसानों के आंदोलन को निर्ममता से कुचल कर देश में चंद पूंजीपतियों की तिजोरियां भरी जा रही हैं। देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है जिससे ध्यान बटाने के लिए देश व उत्तराखंड जैसे हिमालयी राज्यों में भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रही है। जिसके खिलाफ पूरे प्रदेश में भू माफिया भगाओ पहाड़, उत्तराखंड बचाओ, नफरत नहीं रोजगार दो ,जन अभियान ,चलाया जा रहा है। उपपा ने कहा कि 9 अगस्त को पूरे प्रदेश में हर जिला मुख्यालय व अन्य क्षेत्रों में तमाम जन संगठन सम्मिलित रूप से अभियान चलाएंगे। अल्मोड़ा में 9 अगस्त को सुबह 11:00 बजे गांधी पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उपपा ने तमाम जन संगठनों, श्रमिक संगठनों, छात्रों, युवा, महिला, प्रबुद्ध जनों से अपने बैनर तले कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। बैठक में पार्टी की जिला महासचिव सरिता मेहरा, नगर अध्यक्ष हीरा देवी, उछास की भावना पांडे, राजू गिरी, किरन आर्या, रोहित कुमार, महेश चंद्र आदि मौजूद थे।