-अरुणाभ रतूड़ी
ग्राम पंचायत सीला की स्वच्छता समिति का पुनर्गठन
ग्राम पंचायत सीला की स्वच्छता समिति का पुनर्गठन पंचायत भवन सीला में ग्राम प्रधान श्रीमती उर्मिला बड़ोला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
स्वच्छता समिति के लिए अध्यक्ष ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती उर्मिला देवी -अध्यक्ष,आशा कार्यकर्त्री व वार्ड सं.1 की सदस्य श्रीमती गुड्डी देवी- सचिव, तथा समिति के सदस्य के लिए वार्ड संख्या-2 से वार्ड सदस्य गौतम रतूड़ी,वार्ड सं.3 फेडुवा से उपप्रधान श्रीमती पुष्पा देवी,वार्ड सं.-4 गाजसेरा से वार्ड सदस्य श्रीमती शिल्पारानी,वा.सं.-5 गलीकावण से वार्ड सदस्य श्रीमती रजनी देवी, वार्ड सं.-6 ठींगाबांज से वार्ड सदस्य श्रीमती सुनीता देवी,वार्ड सं.7 से वार्ड सदस्य कृतमोहन बड़ोला चयनित किये गये।इसके अतिरिक्त तीन विशिष्ट सदस्य जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती बीनादेवी,रा.उ.मा.वि.सीला से शिक्षक गिरीश बड़ोला व वरिष्ठ नागरिक व राज्य आन्दोलनकारी नागेन्द्रप्रसाद रतूड़ी चयनित हुए।
इसके अतिरिक्त वार्ड स्तर पर स्वच्छता की देख रेख करने के लिए वार्ड सं.1 से श्रीमती गुड्डी देवी वार्ड सदस्य -(अध्यक्ष) व श्रीमती शान्ति देवी पत्नी महेन्द्र सिंह(अनु.जा.)-सदस्य,
वार्ड संख्या-2 से वार्ड सदस्य गौतम रतूड़ी -(अध्यक्ष)व श्रीमती संतोषी देवी पत्नी यशपाल चन्द-(सदस्य),
वार्ड सं.- 3 फेडुवा से उपप्रधान श्रीमतीपुष्पा देवी-(अध्यक्ष व श्रीमती प्रेमलता देवी पत्नी उमाशंकर-(सदस्य),वार्ड सं.-4 गाजसेरा से वार्ड सदस्य श्रीमती शिल्पारानी- (अध्यक्ष) व श्रीमती पूजादेवी पत्नी नवीन सिंह- (सदस्य),
वा.सं.-5 गलीकावण से वार्ड सदस्य श्रीमती रजनी देवी-(अध्यक्ष), श्रीमती विनीता देवी पत्नी सुदर्शन- (सदस्य),
वार्ड सं.-6 ठींगाबांज से वार्ड सदस्य श्रीमती सुनीता देवी-(अध्यक्ष),चन्द्रमोहन पुत्र मनवर सिंह-(सदस्य),
वार्ड सं.7 से वार्ड सदस्य कृतमोहन बड़ोला-(अध्यक्ष) श्रीमती बसन्ती देवी पत्नी बचनसिंह बिष्ट-(सदस्य) चुने गये।