ग्रामप्रधान सीला ने तिमल्याणी बैंड से सीला पुल तक 6किमी.मोटरमार्ग के सुधारीकर की माँग की।पढिएJanswar.Com में।




प्रधान ग्राम सभा सीला उर्मिला देवी बडोला ने विधायक यमकेश्वर को लिखे पत्र में मांग की कि तिमल्याणी बैंड से सीला पुल तक सड़क का चौडी़करण किया जाय।
ग्राम सभा सीला की नव निर्वाचित प्रधान श्रीमती उर्मिला बड़ोला ने अपने पत्र में मांग की है कि कौड़िया-किमसार -तिमल्याणी -सीलापुल मोटर मार्ग तिमल्याणी बैंड से सीला तक बहुत ही बुरी दशा में है।यह मार्ग डांडामंडल क्षेत्र की लगभग 10 ग्रामसभाओं का ब्लॉक मुख्यालय का एकमात्र संपर्क मार्ग है।लगभग 6 कि.मी.यह मोटर मार्ग इतनी बुरी दशा में है कि यदि इसका सुधारीकरण व डामरीकरण नहीं हुआ तो यहां कभी भी दुर्धटना हो सकती है।
उनकी इस मांग के समर्थन में जिलापंचायत सदस्य गुमालगांवश्री विनोद डबराल,प्रधान ग्राम सभा कसाण,प्र.ग्रा.स.मल्ला बनास,प्रग्रास आवई,प्रग्रास ठागर,प्रग्रास धारकोट,कनिष्ठ उप प्रमुख यमकेश्वर,क्षेपंस सीला,गैण्ड व कई ग्राम प्रधानों ने हस्ताक्षर कर इस मांग को जायज ठहराया है।
ग्रामसभा व क्षेत्रीय जनता ने उनके इस पहल की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *