-अरुणाभ रतूड़ी
गुलदार द्वारा घायल एक काकड़ शावक को ग्रामप्रधान की पहल पर वनविभाग को सौंपा गया।
फोटो1-वनकर्मी को काकड़ शावक सौंपते हुए । 2-युवक संदीप द्वारा शावक पर गुलदार द्वारा किये गये घाव दिखाते हुए।
विगत दिवस एक काकड़ शावक घायल अवस्था में सीला नहर की पटरी पर सीला के एक युवक संदीप को मिला।उसने उस शावक की दयनीय दशा देख कर तुरंत ग्रामसभा प्रधान श्रीमती उर्मिला बड़ोला को सूचित किया । ग्राम प्रधान नें उक्त शावक के इलाज व संरक्षण के लिए वन विभाग से संपर्क किया। जिस पर एक वनकर्मी उक्त स्थान पर पहुँचा और उस शावक को वनकर्मी के सुपुर्द कर दिया गया।
ग्राम प्रधान श्रीमती उर्मिलादेवी न गांव के युवक संदीप की सराहना करते हुए वन विभाग से मांग की कि उक्त युवक को वन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाना चाहिए ।ताकि अन्य लोगों को भी वन्जन्तुओं की रक्षा की प्रेरणा मिल सके।