समाचार-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी




कॅरोना वायरस से लड़ने वाले उस हर व्यक्ति का उत्साहवर्द्धन करने और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने में पहाड़ के लोग भी पीछे नहीं रहे।ठीक पॉच बजते ही सीला स्थित मेरे घर में उपस्थित पारिवारिक जनों व महमानों ने आंगन में खड़े होकर ताली और थाली बजाकर कॅरोना से लड़ने वाले बहादुरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस कार्यक्रम में स्वयं मैं, मेरी पत्नी श्रीमती मनोरमा देवी,मेरी बहू श्रीमती निशा रतूड़ी,मेरे मंझले दामाद श्री संदीप द्विवेदी,मेरे बेटे अरुणाभ,भतीजा गौतम रतूड़ी,बहू मोनिका,मेरी बेटियां अमिता, अभिलाषा, मेरी नातिन श्रेया, पावनी, सारांशी, नाती, ध्रुव, आरव, आरुष, अंश, बहिन सीमा व भानजी साक्षी आदि ने ताली व थाली व ताली बजा कर अपनी कृतज्ञता प्रकट की।