गरुड़ बाजार में दुकान का ताला तोड़ कर सामान व नकदी चुराने का आरोपी गिरफ्तार।चोरी किया गया सामान व नकदी बरामद।Janswar.com

जनपद बागेश्वर की बैजनाथ पुलिस द्वारा चोरी के अभियुक्त को महज कुछ ही घण्टों के भीतर किया गिरफ्तार।

थाना बागेश्वर पुलिस के अनुसार दिनांक 27 फरवरी2022 को महेंद्र कुमार पुत्र श्री गोपाल राम निवासी ग्राम गढ़शेर, थाना-बैजनाथ, जनपद-बागेश्वर ने थाना बैजनाथ में तहरीर दी कि दिनांक 26 फरवरी 2022 को उनकी गरुड़ में टीट बाजार  दुकान में रात्रि में ताला तोड़कर नकदी मय सामान अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। दी गई तहरीर के आधार पर थाना बैजनाथ में FIR No- 07/2022 धारा-457/380/411 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री गोविन्द बल्लभ भट्ट के सुपुर्द हुई ।

उक्त चोरी के खुलासे व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के आदेशानुसार थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के उपरांत दिनांक 27फरवरी 2022 को अभियुक्त खड़क राम पुत्र श्री किशन राम उम्र 32 वर्ष, निवासी कत्यूली सिमार(पाटली) को शान्तिबाजार गरुड़ रोड लोहारी पुल से चोरी किया गया सामान व नकदी  बरामद कर  गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा आज आज को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *