खुशहालपुर से SDRF टीम ने सर्चिंग के दौरान महिला का शव किया बरामद। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

 खुशहालपुर से SDRF टीम ने सर्चिंग के दौरान महिला का शव किया बरामद।

जनपद देहरादून:- आज दिनांक 18 सितंबर 2025 को SDRF टीम द्वारा अपर उपनिरीक्षक श्री सुरेश तोमर के नेतृत्व में पूर्व में आसन नदी (परवल क्षेत्र) में एक ट्रेक्टर पर सवार लोगों के बहने की घटना में लापता व्यक्तियों की सर्चिंग की जा रही है।

SDRF टीम द्वारा निरंतर सर्चिंग अभियान चलाते हुए आज एक महिला का शव बरामद किया गया। शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस प्रशासन के सुपुर्द किया गया।