खटीमा के विधायक श्री पुष्करसिंह धामी बने उत्तराखण्ड के 11वें मुख्यमंत्री।पढिएJanswar.com में।

-अरुणाभ रतूड़ी।

खटीमा के विधायक श्री पुष्करसिंह धामी बने उत्तराखण्ड के 11वें मुख्यमंत्री।वे कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।जनपद पिथौरागढ की डीडीहाट तहसील के ग्राम हडखोला में 16सितंबर 1975 को इनका जन्म हुआ।इनके सैनिक पिता का नाम स्व.शेरसिंह धामी व माता का नाम विशना देवी हैं।इनकी सहधर्मणी का नाम श्रीमती गीता धामी है।

श्री धामी की प्रारम्भिक शिक्षा सरकारी स्कूलों में हुई।
इन्होंने शिक्षा स्नात्कोत्तर तथा व्यवसायिकशिक्षा मानव संसाधन प्रबंध में प्राप्त की।
सन् 1990 से 1999 तक वे अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न पदों पर रहे और राज्य(उ.प्र)के महासचिव बने।
पूर्व मुख्यमंत्री (वर्तमान मे राज्यपाल) श्री भगतसिंह कोश्यारी के वे सलाहकार/ओएसडी रहे।सन् 2005-08 में वे भाजपायुमो के प्रदेश(उत्तराखण्ड)अध्यक्ष रहे।सन् 2010-2012 में वे शहरी अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष रहे।सन् 2012 व 2017 में खटीमा विधान सभा क्षेत्र से सदस्य चुने गये।
45वर्षीय,सबसे युवा मुख्यमंत्री श्री धामी को केवल छ माह का कार्यकाल मिला है।इन छ माहों में उन्हें जहां अनेक चुनौतियों का सामना करना होगा वहीं असंतुष्टों का विरोध/अन्तर्घात भी झेलना होगा।बात -बात में कानून व नियमों का हवाला देनेवाले अधिकारियों से मनइच्छित कार्य करवाने का प्रयास करना पड़ेगा।साथ ही उनके ऊपर अगले आमचुनाव में भाजपा को पुन:प्रदेश की सत्ता पर बिठाने का गुरुतर भार होगा।

प्रदेश के नये मुख्यमंत्री श्री पुष्करसिंह धामी को प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री बनने की बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *