क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला मंडल की युवा मोर्चा की नवनियुक्त टीम को सम्मानित किया। WWW.JANSWAR.COM

Arunabh raturi.janswar.com

ऋषिकेश 24 अक्टूबर 2023-क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला मंडल की युवा मोर्चा की नवनियुक्त टीम को सम्मानित किया। संगठन की मजबूती के लिए नवनियुक्त युवाओं की टीम को बधाई देते हुए डा. अग्रवाल ने युवा मोर्चा को भाजपा की रीढ़ बताया।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में डा. अग्रवाल से रायवाला युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सागर गिरी के नेतृत्व में कार्यकारिणी ने मुलाकात की। डा. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा संगठन में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। जो संगठन को मजबूती देने का काम करते है। डा.अग्रवाल ने कहा कि युवा मोर्चा भाजपा संगठन की रीढ़ है, जो हर वक्त संगठन की ढाल की तरह कार्य करता है। उन्होंने कहा कि चुनावों में युवा मोर्चा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। डा. अग्रवाल ने युवा मोर्चा की समस्त टीम को बधाई देते हुए सरकार की विकासपरक योजनाओं को जन-जन के बीच लेकर जाने को कहा। इस मौके पर डा. अग्रवाल ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष सूरज चौहान, रोशन कलूड़ा, मनोज शर्मा, महामंत्री विशाल भट्ट, रोबिन रावत, मंत्री संदीप शर्मा, परवेश कलूड़ा, सूरज कश्यप, कोषाध्यक्ष अनुष रावत, कार्यालय प्रभारी शिवम पाल, मीडिया प्रभारी गुलशन शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी आकाश क्षेत्री, आईटी प्रभारी राहुल कुमार सहित कार्यकारिणी सदस्य विकास भंडारी, निशांत चौहान, दीपक भट्ट, आदर्श पंवार, राहुल थापा, निशांत रावत, अनुज धस्माना, अमरजीत, पियूष जोशी, सार्थक राणा, आयुष गुरंग को सम्मानित कर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *