कोविद-19 के बचाव के लिए गंगाभोगपुर मल्ला निवासियों ने बनाए कड़े नियम।पढिए janswar.com में अर्जुन सिंह नेगी की रिपोर्ट।

पत्रकार अर्जुन सिंह

(यमकेश्वर) गंगा भोगपुर मल्ला दिनांक 06/05/ 2020 कोविड-19 से लड़ने हेतु, ग्राम पंचायत गंगा भोगपुर मल्ला ने बनाया कुछ नियम । ग्रामसभा प्रतिनिधियों ने गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों को इस बीमारी से बचने /बचाने हेतु जानकारी दी तथा सहयोग की अपील की ।
विकासखंड यमकेश्वर के अंतर्गत ग्राम गंगापुर मल्ला न्याय पंचायत के अनुसार का प्रवेश द्वार है। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के फैलने के कारण इस क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। डांडा मंडल क्षेत्र में यह संक्रमण न फैले ,इस कारण ग्राम प्रधान गंगा भोगपुर मल्ला ने तथा वार्ड मेंबरों ,क्षेत्र पंचायत सदस्य ,एवं अन्य जागरूक नागरिकों ने डांडा मंडल को जाने वाली सड़क को वेरीकेट कर दिया गया है।ताकि अन्य जनपदों तथा प्रदेशों के लोग बिना चिन्हित के क्षेत्र में ना घुस सके। गांव में भी मेहमानों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।ग्राम पंचायत गंगा भोगपुर मल्ला ने ग्रामीणों की सहमति पर गांव सुरक्षा हित में कुछ नियम बनाकर उन पर अमल करने की ग्रामीणों से अनुरोध अपील की है।
ऋषिकेश अथवा हरिद्वार जाने वाले ग्रामीणों से अपील की,कि बाजार जाने से पहले इसकी सूचना अपने वार्ड मेंबर अथवा प्रधान /क्षेत्र पंचायत सदस्य को दें।
बाजार सामान आदि लेने हेतु जाएं लेकिन पूरी सावधानी बरतें।मास्क पहने तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करें।अनावश्यक बाजार बिल्कुल भी ना जाए।किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में न आने दें।यहां तक कि अपने मेहमानों को भी गांव में ना आने की सलाह दें।
यदि किसी के भी घर में कोई व्यक्ति /मेहमान आएगा तो उसे कोरोन्टीन रहना होगा।समस्त ग्रामीणों से अपील की गई है कि ऋषिकेश, चीला, हरिद्वार, सड़क पर घूमने/ टहलने हेतु ना जाएं,अपने गांव की सीमा में रहे। गांव के दुकानदारों तथा सब्जी विक्रेताओं को भी उक्त बीमारी से बचाव के लिए गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने की अपील की। घर-घर जाकर बुजुर्गों एवं बच्चों का विशेष ध्यान देने हेतु अपील की गई। गंगाभोगपुर मल्ला के जनप्रतिनिधियों एवं जागरूक नागरिकों के इस कृत्य एवं धरातल पर प्रयास को सर्वत्र सराहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *