मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड टेस्टिंग तेजी से बढ़ाई जाय। कोविड अस्पतालों में प्रत्येक बैड के साथ ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था की जाय। वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए कोविड से संबधित आवश्यक सामग्रियों का पर्याप्त स्टॉक रखा जाय। फ्रंट लाईन वर्कर की सुरक्षा का ध्यान रखा जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि फ्रंट लाईन वर्कर फेस सील्ड, मास्क एवं अन्य मानकों का पालन करें। कोविड-19 के दृष्टिगत औद्योगिक संस्थानों में पूरे सुरक्षात्मक उपाय किये जाए। यह सुनिश्चित किया जाय कि औद्योगिक संस्थानों में कार्य भी प्रभावित न हो और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सर्विलांस सिस्टम और मजबूत हो। सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कारवाई की जाय। इंटेलीजेंस, एलआईयू एवं सूचना विभाग इस पर निरंतर निगरानी रखें। कोविड अस्पतालों में सीनियर डॉक्टर लगातार विजिट करें। मुख्यमंत्री ने शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 के संक्रमण तथा बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जो लोग राज्य से अन्य राज्यों में जा रहे हैं या अन्य राज्यों से आ रहे हैं, कोई गलत जानकारी दे रहे हैं या सच्चाई को छिपा रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कारवाई की जाय। हाई रिस्क ऐरिया से आने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग की जाय। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ में कोर्डिनेशन की कमी की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कमिश्नर कुमायूं को स्वयं जिम्मेदारी लेने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कारवाई की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कोविड पर प्रभावी नियंत्रण एवं आवश्यक संसाधनों के उपलब्धता के लिए इण्टर डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेशन बनाकर रखें। कोविड केयर सेंटर में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय। कोविड से निपटने के लिए धन का कोई अभाव नहीं है।
सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी ने कहा कि कोविड पर नियंत्रण के लिए मेनपावर का विशेष ध्यान दिया जाय। आवश्यक संसाधन के साथ मेनपावर का होना जरूरी है। सभी जिलाधिकारी आवश्यक सामग्रियों हेतु 02 माह का प्लान बनाकर रखें। होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कारवाई की जाय। गम्भीर मामलों को सीनियर चिकित्सक व्यक्तिगत देंखें, सीएमओ एवं जिलाधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें। मृत्युदर को बढ़ने से रोका जाय एवं डेथ ऑडिट भी प्रोपर तरीके से हो।
गढ़वाल कमिश्नर श्री रविनाथ रमन ने कहा कि राज्य के बोर्डर पर नियमित निगरानी की आवश्कता है। राज्य में ऑफिशयल एवं पर्सनल पर्पज से आने वाले लोगों की पूरी जानकारी रखी जाय। कुमांऊं कमिश्नर श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी ने कहा कि जिलाधिकारियों ट्रू-नेट मशीन से टेस्टिंग बढ़ानी होगी। इससे रिपोर्ट भी जल्द प्राप्त होगी।
इस अवसर पर सचिव श्री शैलेष बगोली, श्री पंकज पाण्डेय, श्री एस.ए. मुरूगेशन, आईजी श्री संजय गुंज्याल, डीजी स्वास्थ्य श्रीमती अमिता उप्रेती एवं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
——————————————————————
जनपद पौड़ी गढवाल में कोरोना वायरस कोविड-19 के सक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य में जुटी है। लाॅक डाउन को लेकर जनपद में जिला मजिस्टेªट श्री धीराज सिह गर्ब्याल द्वारा जारी अधिसूचना का अनुपालन संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गम्भीरता से संपादित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से आज दिनांक 25.07.2020 को समय अपराह्न 01ः00 बजे की रिर्पोट के अनुसार जनपद में आइसोलेशन व रेण्डम रूप से 9128 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमंे से 7894 नेगेटिव, 1038 लम्बित तथा 196 एक्टिव थे। एक्टिव केस 196 में से 169 ठीक हुए, 04 की मृत्यु हुई, जबकि 23 अभी एक्टिव है।
जनपद में वर्तमान समय में 22 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमंे 04 बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर तथा 18 बेस अस्पताल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 40 लोग हैं, जिनमंे 06 नर्सिंग काॅलेज डोबश्रीकोट, 07 परमार्थ निकेतन स्वार्गाश्रम ट्रस्ट, 27 सीसीसी कोड़िया कैम्प मंे है।
जनपद में 50 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 07 होटल कार्बेट पैराडाइज, 01 पैरामाउंट होटल, 09 जी.एम.वी.एन. पौड़ी, 17 जूनियर हाईस्कूल गस्टरगंज, 08 बारातघर कन्यूनिटी हाॅल, 04 वनप्रस्थ आश्रम ट्रस्ट, 04 होटल रिलेक्स कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है।
आइसोलेशन से भर्ती 382 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 318 के निगेटिव, 13 के लंबित तथा 51 की पाॅजिटिव रिपोर्ट आया। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 8746 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 7576 के निगेटिव, 1025 के लंबित तथा 145 पाॅजिटिव (जिसमें 02 संक्रमित जनपद टिहरी जनपद के) रिपोर्ट आया। जनपद में 4678 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।
जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों द्वारा क्वारंटाइन पर निवासरत लोगों कोे उचित समयावधि तक क्वारंटाइन पर रहने की आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
———————————————————————
एम्स ऋषिकेश में पिछले 24घंटे में 07कोविड19 पॉजीटिव।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 7 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। जिसमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि वीरभद्र मार्ग निवासी 29 वर्षीय पुरुष जो कि कैलाश हाॅस्पिटल देहरादून का कर्मचारी है, 24 जुलाई को गले में दर्द, बुखार व खांसी की शिकायत के साथ एम्स की ओपीडी में आया था। जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया, शनिवार को उसकी कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। दूसरा मामला गंगानगर, ऋषिकेश निवासी 41 वर्षीय पुरुष का है। यह व्यक्ति 16 जुलाई से होम क्वारन्टीन था, 24 जुलाई को एम्स ओपीडी में आया जहां उसका सेंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया। गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति हरिद्वार स्थित एक कंपनी के संक्रमित कर्मचारी के प्राइमरी कांटेक्ट में आया था। अन्य मामले में सुद्धोवाला जेल, देहरादून का एक 50 वर्षीय कैदी, जो कि हृदय रोग से ग्रसित है जो कि 24 जुलाई को एम्स अस्पताल में फॉलोअप के लिए आया था। जहां कैदी के सेंपल लिया गया व उसे कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया, कैदी की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
चौथा मामला तेलपुर, विकासनगर देहरादून निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति का है, जो 23 जुलाई को पिछले तीन दिनों से बुखार की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था, जहां उसका सेंपल लिया गया। जो कि पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति अपने एक अन्य कोविड पाॅजिटिव साथी के प्राइमरी कांटेक्ट में था। पाॅजिटिव पाए जाने पर उसे एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। विकासनगर, देहरादून निवासी एक अन्य 25 वर्षीय युवक जो पिछले दिनों कुमाऊं से विकासनगर लौटा था, 23 जुलाई को एम्स आईपीडी में भर्ती उक्त युवक का कोविड सेंपल भी पाॅजिटिव पाया गया है। जो कि अपने एक कोविड संक्रमित साथी के कांटेक्ट में आया था। विकासनगर निवासी उक्त दोनों व्यक्ति को सरकारी अस्पताल विकासनगर से रैपिड टेस्ट रिपोर्ट के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
छठा मामला भारतमातापुरम, भूपतवाला हरिद्वार निवासी 42 वर्षीय पुरुष है। जो कि 23 जुलाई को एम्स ओपीडी में आया था, जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया है। उक्त पेशेंट एसिम्टमेटिक जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते हैं, जो कि पूर्व में कोविड पाॅजिटिव पाए गए अपने भाई के संपर्क में रहा है। अंतिम मामला बंगाली हाॅस्पिटल हरिद्वार क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय पुरुष का है। उक्त व्यक्ति 24 जुलाई को बुखार, पेट दर्द और दस्त की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था। जिसका कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है, इसके बाद उक्त व्यक्ति को कोविड आइसोलेशन वार्ड से कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।