कोरोना से पीड़ित लोग घबराएं नहीं इलाज के लिए सामने आए-उत्तराखंड काग्रेस
उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह और अन्य नेताओं ने यहां जारी एक संयुक्त बयान में कोरोना से पीड़ित तमाम धर्म ,वर्ग और मजहब के लोगों से इलाज हेतु तत्काल सामने आने की अपील की है। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह,नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत पार्टी उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ,सूर्यकांत धस्माना, एसपी सिंह इंजीनियर वरिष्ठ नेता ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी , राजेन्द्र शाह,गरिमा दसोनी पूर्व राज्य मंत्री अजय सिंह ने यहां जारी संयुक्त बयान में कुछ लोगों द्वारा कोरोना पीड़ित होने के बाद इलाज ना कराए जाने व कुछ लोगों को इलाज के दौरान क्वॉरेंटाइन किए जाने के बाद भाग जाने की घटनाओं की आलोचना करते हुए कहा है कि कि यह वैश्विक बीमारी आज दुनिया भर के 50 -60 हजार लोगों की जान ले चुकी है। ऐसे में भारत में कुछ लोगों द्वारा देशवासियों की परवाह न करते हुए अपनी भी जान से खेलने को “मूर्खतापूर्ण, आत्मघाती और जानलेवा कदम” बताते हुए तमाम लोगों से अपील की है कि देश के और दुनिया के हित में और अपने परिवारों के हित में भी ऐसे बेवकूफी भरे कदम ना उठाएं। जिससे हजारों लाखों लोगों की जान खतरे में आ जाए ।कांग्रेस नेताओं ने कुछ स्थानों पर डॉक्टरों ,नर्सों यहां तक कि पुलिसकर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किए जाने की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए ऐसे लोगों की तत्काल गिरफ्तारी किए जाने व उनका सामाजिक बहिष्कार किए जाने की भी जनता से अपील की है ।कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि भाजपा ने जिस तरह से राहत सामग्री के वितरण पर भाजपाई झंडा -डंडा लगाने की कोशिश की है वह निंदनीय है व भाजपा को इस राष्ट्रीय -अंतर राष्ट्रीय आपदा में सेवा के भाव को लेकर आगे आना चाहिए और इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड के तमाम जिलों में लोगों की सेवा में उतरी है व कुछ जगहों पर भाजपा के द्वारा मोदी टिफिन मोदी किचन, मोदी किट जैसे स्टीकर लगाकर किए जा रहे राहत सामग्री के वितरण पर कांग्रेस के कुछ लोगों ने भी इंद्रम्मा कैंटीन, इंदिरा अम्मा भोजनालय जैसे भोजन वितरण के केंद्र खोले हैं परंतु कांग्रेश बहुतायत इस राय की है की सेवा का भाव ही इसमें कांग्रेस के गांधीवादी चरित्र का मुख्य द्योतक है ।कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देहरादून से लेकर तमाम जिलों नगरों व उपनगरों मै व यहा तक की ब्लॉकों ,गांव व दिल्ली मे भी राज्यवासियो व प्रवासियों के सहयोग हेतू कांग्रेसजनों का आह्वान ष सहयोग समितियों कि गठन व कन्ट्रोल रूम स्थापित किये है व सभी कांग्रेस कार्यकर्ता तन्मयता से इस काम में लग गए है ।इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश ने मोमबत्ती,दीपक आदि जलाए जाने की बजाए सरकार से राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच-पाचं मास्क,सैनिटाईजर और हाथों के दस्ताने पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वैज्ञानिक के इस युग में पाषाण काल के छैणे- चिमटे ,ढोल बजाने से या टार्च,बत्ती जलाने से लोगों का भला होने वाला नहीं है। जीवन के लिए लोगों को दवा अस्पताल बेहतर खाना और इलाज चाहिए ।जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार को प्रभावी प्रयास करने चाहिए।इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज अपने विधानसभा क्षेत्र चकराता के विकासखंड कालसी गए और वहां पर मास्क, सैनिटाइजर और दस्ताने आदि ग्रामीण जनता में वितरित किए।
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने सोमवार को सर्किट हाउस मे व्यापारियों,गणमान्य नागरिकों तथा धर्म गुरूओं एवं राजनैतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा भी मौजूद थे।
बैठक मे जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा सभी के साथ कोरोना संक्रमण नियंत्रण सम्बन्धी व्यवस्थाओं के साथ ही कोरेनटाइन व स्वास्थ्य से सम्बन्धित व अन्य सम्बन्धित विषयों पर चर्चा कर सुझाव लिए। उन्होने सभी से अपील की कि कोरोना संक्रमण के समय अपना सहयोग प्रशासन को प्रदान करें तथा लाकडाउन का पालन करते हुये सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन करें।
श्री बंसल ने मौलाना, मौलवियों, उलेमाओं से अपील की कि वह तब्लीकी जमात के लोगों के बीच जाकर उनको कोरोना संक्रमण रोकथाम व बचाव के सम्बन्ध मे जानकारियां दें तथा प्रेरित करें कि वे इस संक्रमण की रोकथाम विशेषकर चिकित्सकीय परीक्षण, कोरेनटाइन मे प्रशासन का सहयोग करें। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी वार्डो में निरंतर सेनिटाइजेशन किया जा रहा है, इस कार्य मे नगर निगम का सहयोग किया जाए।