
कोरोना वायरस के कारण अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 23,24,25 के आवेदन स्थगित किए।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने विज्ञापन संख्या 23 दिनांक 27फरवरी 2020,पशुधन प्रसार अधिकारी,अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम) 331 निरीक्षक रेशम विज्ञापन संख्या 24 दिनांक 28 फरवरी 2020 कनिष्ठ अभियंता (सिविल), विज्ञापन संख्या 25 दिनांक 06 मार्च 2020 डाटा एंट्री ऑपरेटर/कनिष्ठ सहायक/कनिष्ठ सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर(विभिन्न विभागों के अंतर्गत इंटरमीडएट स्तर के रिक्त 749 पद) पदों पर चयन हेतु विज्ञापन जारी किए गए हैं। इन तीनों भरती विज्ञापनों में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्रमश:31मार्च, 02अप्रैल व 06 अप्रैल 2020 है।
वर्तमान में कोरोना वायरस की रोकथाम की दृष्टि से । राज्य सरकार द्वारा प्रभावी किए गए प्रतिबंधों के अनुपालन में और अभ्यर्थियों के हित में आयोग ने इन तीनों विज्ञापनों को स्थगित कर दिया है।अब इन पदों के आवेदन पत्रों को भरने की तिथि अलग से घोषित की जाएगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा पद कोड 679/724पद वन दरोगा पद कोड 132 शायक कृषि अधिकारी वर्ग -3,पद कोड 131कनिष्ठ अभियंता पेयजल निगम, पद कोड135 सहायक लेखाकार(पंतनगर विश्वविद्यालय)के पदों को भरने के प्रक्रिया पूरी हो गई है जिनकी परीक्षा की तिथियों व अन्य परीक्षाओं की तिथियों में, कोरोना वायरस महामारी के कारण,परिवर्तन किया जा सकता है।

अधिकारी,अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम) 331 निरीक्षक रेशम विज्ञापन संख्या 24 दिनांक 28 फरवरी 2020 कनिष्ठ अभियंता (सिविल), विज्ञापन संख्या 25 दिनांक 06 मार्च 2020 डाटा एंट्री ऑपरेटर/कनिष्ठ सहायक/कनिष्ठ सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर(विभिन्न विभागों के अंतर्गत इंटरमीडएट स्तर के रिक्त 749 पद) पदों पर चयन हेतु विज्ञापन जारी किए गए हैं। इन तीनों भरती विज्ञापनों में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्रमश:31मार्च, 02अप्रैल व 06 अप्रैल 2020 है।
वर्तमान में कोरोना वायरस की रोकथाम की दृष्टि से । राज्य सरकार द्वारा प्रभावी किए गए प्रतिबंधों के अनुपालन में और अभ्यर्थियों के हित में आयोग ने इन तीनों विज्ञापनों को स्थगित कर दिया है।अब इन पदों के आवेदन पत्रों को भरने की तिथि अलग से घोषित की जाएगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा पद कोड 679/724पद वन दरोगा पद कोड 132 शायक कृषि अधिकारी वर्ग -3,पद कोड 131कनिष्ठ अभियंता पेयजल निगम, पद कोड135 सहायक लेखाकार(पंतनगर विश्वविद्यालय)के पदों को भरने के प्रक्रिया पूरी हो गई है जिनकी परीक्षा की तिथियों व अन्य परीक्षाओं की तिथियों में, कोरोना वायरस महामारी के कारण,परिवर्तन किया जा सकता है।