कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने गुमशुदा बालिका को हल्द्वानी से बरामद कर  परिजनों को सौंपा।www.Janswar.com

कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने गुमशुदा बालिका को हल्द्वानी से बरामद कर  परिजनों को सौंपा।

दिनांक: 04 मार्च 2022 को एक व्यक्ति ने थाने में आकर  प्रार्थना पत्र  दिया कि उसकी पुत्री सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी तथा स्कूल नहीं पहुंची के संबंध में दिया गया था।
जिस आधार पर थाना हाजा पर मु0FIR No.- 17/22 धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार, एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/कोतवाली के निर्देशन में उपरोक्त गुमशुदा की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक,  जगदीश सिंह ढकरियाल के नेतृत्व में गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई । गठित पुलिस टीम व सर्विलांस सैल बागेश्वर को गुमशुदा की तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । सीमावर्ती थानों और जनपदों को उक्त सूचना के सम्बंध में डी०सी०आर०बी० के माध्यम से सूचित किया गया । गायब बालिका की तलाश हेतु बागेश्वर से कौसानी, सोमेश्वर, कोसी, अल्मोड़ा होते हुए हल्द्वानी गए। टैक्निकल टीम द्वारा दी गयी लीड के आधार पर/अथक प्रयासों से उक्त गुमशुदा को
06 मार्च 2022 को हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर गुमशुदा को उसके पिताजी के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।

पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश सिंह ढकरियाल।
2.कानि0 नरेन्द्र गोस्वामी
3.म0कानि0 भावना पाठक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *