कोई पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा है।डा.रावत का त्यागपत्र देने की खबर मीडिया की उपज-मदन कौशिक।Janswar.com

-एन.पी.रतूड़ी

डा. हरकसिंह की नाराजगी दूर,कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए मुख्यमंत्री ने स्वीकृत किये 5 करोड़।

 कल डा.हरकसिंह रावत के कैबिनेट बैठक छोड़कर जाने व त्यागपत्र की घोषणा के बाद मीडिया में उनके त्यागपत्र का समाचार तेजी से प्रसारित हुआ।यद्यपि अधिकारिक रूप से न तो डा.रावत ने इस सब की पुष्टि की सरकार ने। विद्युतमंत्री डा.हरकसिंह रावत के मौखिक त्यागपत्र देने का समाचार जैसे ही बीजेपी  आलाकमान  के पास पहुंचा,आलाकमान ने उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास कर दिया।समाचारों के अनुसार मुख्यमंत्री ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए पांच करोड़ रुपये रिलीज कर दिए हैं । बताया जा रहा है कि उन्हें मनाने के लिए उमेशशर्मा काऊ व सांसद अनिलबलूनी  की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

प्रदेश पार्टी की अध्यक्ष मदनकौशिक ने कहा कि ऑल इज वैल।कोई पार्टी छोड़ कर नहीं जा रहा है। यह मीडिया की उपज है।कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि पार्टी में सब चकाचक है।

इस सारी उठापटक के बीच डा.हरकसिंह रावत ने न तो इस्तीफे की पुष्टि की और न ही इस्तीफा वापस लेने की पुष्टि।न ही वे अभी तक मीडिया के सामने आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *