ऐसे पहचाने पाँच सौ रुपये के असली नकली नोट-Janswar.com

-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी

 

 

भारतीय रिजर्ब बैंक मे पांच सौ रुपये के वर्तमान नोट की पहचान के लिए 17 बिन्दु बताये हैं।सभी पाठकों से अपेक्षा की जाती है कि वे पांच सौ रुपये का परीक्षण भली भांति करने के उपरांत ही लें ।अगर कोई नकली नोट दे तो उसकी सूचना पुलिस को दे कर जिम्मेदार नागरिक का परिचय देंगे।

असली नोट में

आगे की ओर की पहचान

1-लाईट में रखने से 500 लिखा हुआ दिखता है।
2-नोट के इस स्थान को आँख के सामने 45°पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखता है।
3-इस जगह देवनागरी में ५००लिखा होता है।
4- महात्मागांधी का चित्र बीचों-बीच होता है।
5- देवनागरी में भारत और अंग्रेजी में INDIA सू्क्ष्म रूप से लिखा होता है
6- नोट को हल्का सा मोड़ने पर सुरक्षा धागे का रंग हरे से नीले में बदल जाता है।तथा तथा सुरक्षा धागे पर देवनागरी में भारत व अंग्रेजी में RBI लिखा होता है
7-नोट पर गवर्नर की गारंटी वचन,हिन्दी व अंग्रेजी में,गवर्नर के हस्ताक्षर व बैंक का निशान(लोगो)दाहिनी तरफ होता है
8- महात्मा गाँधी का का चित्र व इलैक्टोटाईप में 500 वाटरमार्का लिखा होता है।
9-नोट पर नंबर बांये से दांये क्रमश: बड़े होते जाते हैं।
10- अशोक स्तम्भ के बांये लिखे 500 का रंग हरे से नीला हो जाता है।
11-500 के दाहिनी ओर अशोक स्तंभ है
12-अशोक स्तंभ के ऊपर घेरे में रुपये के चिह्न के साथ 500 लिखा होता है।तथा उसके ऊपर सफेद पट्टी पर पाँच रेखाएं दो एक दो के क्रम में बनी होती हैं।

नोट के दूसरी ओर –
13-नोट की छपाई का वर्ष लिखा होता है।
14-स्वच्छ भारत लोगो व स्लोगन होता है
15-भाषाओं का पैनल होता है।जिसमें 15 भाषाओं में पांच सौ रुपये लिखा होता है।
16-तिरंगा सहित लालकिले का चित्र है।
17-रुपये के चिह्न के साथ देवनागरी संख्या ५००लिखा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *