एसपी चमोली सर्वेश पंवार के सुपरविजन में चमोली पुलिस की एक और धमाकेदार कार्यवाही WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

  • नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही चमोली पुलिस, देर रात्रि को 02 नशा तस्कर 502 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार
  • निकाय चुनाव के दौरान चमोली पुलिस लगातार सक्रिय

चमोली:- आगामी निकाय चुनाव को पारदर्शी व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए चमोली पुलिस श्री सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन में लगातार सक्रिय है, एस0पी0 चमोली द्वारा चुनाव के दौरान पुलिस को एक्टिव मोड़ पर रहते हुये संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अवैध गतिविधियों व नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हुये हैं।

एसपी चमोली के सुपरविजन में कोतवाली कर्णप्रयाग की टीम द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाई की गयी है,कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत टीम द्वारा गत रात्रि को टाटा मोटर्स से आगे लंगासू की ओर चैकिंग के दौरान दो अभियुक्त 1- सुनील सैलानी पुत्र स्व0 श्री बल्लभ सैलानी उम्र-40 वर्ष निवासी शिव शक्ति नगर मन्दिर मार्ग गोपेश्वर चमोली 2- दीपक बिष्ट पुत्र इन्द्र बिष्ट उम्र 40 वर्ष निवासी सरस्वती विहार जल निगम कालोनी गोपेश्वर चमोली को 502 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर मु0अ0सं0- 07/2025 धारा 08/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

बरामद माल की कीमत लगभग रु0 1,00,400/- आंकी जा रही है, गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की गई एवं प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आगे भी कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस टीम- 1- उ0नि0 अश्वनी बलूनी 2- हे0कां0 भगत लाल
3- हे0कां0 मनवीर सिंह 4- कां0 नितिन बिष्ट