एम्स में जख्मों व संक्रमण के उपचार विधियों पर व्याख्यानमाला ## हल्द्वानी में 49 फरियादियों ने अपनी फरियाद दर्ज कराई.सोबनसिंह जीना अस्पताल की सेवाओं मे सुधार का दावा. पढिएjanswar.Com में.

    समाचार प्रस्तुति-नागेन्द्रप्रसाद रतूड़ी                                                                                                                                                                                               एम्स में विशेषज्ञों ने जख्मों व संक्रमण के उपचार विधियों पर व्याख्यानमाला प्रस्तुत की।   

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में जनरल सर्जरी विभाग व कॉलेज ऑफ नर्सिंग के तत्वावधान में आयोजित नेशनल वुंडकॉन-2019 का शनिवार को संस्थान के अध्यक्ष प्रो. समीरन नंदी व निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने संयुक्तरूप से विधिवत शुभारंभ किया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने जख्मों व संक्रमण के उपचार विधियों पर व्याख्यानमाला प्रस्तुत की। उन्होंने जटिल घावों के प्रबंधन पर अपने अनुभव साझा किए। जटिल घावों के प्रबंधन पर अपने अनुभव साझा किए। तीन दिवसीय वुंडकॉन-2019 राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष प्रो. समीरन नंदी ने कहा कि एम्स ऋषिकेश निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत के कुशल निर्देशन में तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि छह नए एम्स संस्थानों की श्रृंखला में ऋषिकेश एम्स चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान आदि के क्षेत्र में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला संस्थान बन चुका है। एम्स अध्यक्ष प्रो. नंदी ने कहा कि संस्थान की प्रगति इसी तरह से होती रही तो जल्द यह संस्थान देश के सबसे बेहतर मेडिकल संस्थानों में एक होगा। उन्होंने विभिन्न विभागों को एकेडमिक के साथ साथ चिकित्सा व अन्य क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया, कहा कि ऐसा करने से मरीजों को उपचार में बेहतर चिकित्सा प्रणाली का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने इस तरह की कार्यशालाओं को चिकित्सकीय ज्ञान व अनुभवों के आदान प्रदान के लिए नितांत आवश्यक बताया, उन्होंने ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर जोर दिया और कहा कि चिकित्सकों को जीवन में प्राप्त अनुभवों को बांटने के लिए इस तरह के आयोजन में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए। निदेशक ने संस्थान के फैकल्टी व चिकित्सकों को बेहतर कार्य के लिए शतप्रतिशत प्रोन्नति का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर संस्थान की वरिष्ठ सर्जन, आईबीसीसी प्रमुख व आयोजन समिति की अध्यक्ष प्रो. बीना रवि, वर्ल्ड यूनियन ऑफ वूंड हिलिंग सोसाइटी के अध्यक्ष मार्को रोमानाली, जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. सोमप्रकाश बासू, प्रो. वर्तिका सक्सेना, प्रो. श्रीपर्णा बासू आदि ने भी व्याख्यान दिए। इस अवसर पर सुक्रिया नायक, हरिकृष्ण, के. राघव नायर, जुलीयट प्राइस,ट्रामा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम, डीन नर्सिंग प्रो. सुरेश कुमार शर्मा, डा. फरहान उल हुदा, डा. मधुवरी वाथुल्या, डा. सुधीर कुमार, डा. तरुण गोयल, डा. मधु मल्होत्रा, डा. अजय कुमार,डा. प्रतीक शारदा, अशीषा जांगिर आदि मौजूद थे।

—————————————————-

शनिवार को फरियादियों ने जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के समक्ष जनसमस्या शिविर में 49 फरियादियों द्वारा अपनी समस्यायें पंजीकृत करायी। शिविर में मुख्य रूप से सडक, बिजली, पानी, शिक्षा, सिचाई, बीमारी ईलाज, मुआवजा, जिला विकास प्राधिकरण सम्बन्धी शिकायतें दर्ज हुई।
शिविर में बालम सिह चन्द्रावती कालोनी पीलीकोटी ने कहा कि भवन मानचित्र स्वीकृत हेतु 2018 से आवेदन दिया था लेकिन वर्तमान समय तक कोई कार्यवाही नही हुई जिस पर जिलाधिकारी श्री बंसल ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। पार्षद कुबरा बेगम वार्ड न0- 22 नगर निगम हल्द्वानी ने टंचिंग ग्राउन्ड मे आग से उठने वाले धुंऐ से इन्दिरा नगर एवं गौजाजाली के लोगों की परेशानियों के सम्बन्ध मे अवगत कराया, जिस पर श्री बंसल ने उपजिलाधिकारी, आयुक्त नगर निगम को आग बुझाने के साथ ही उपजिलाधिकारी, नगर आयुक्त व एसपी सिटी हल्द्वानी को आग लगाने वालों पर कडी नजर रखते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मेहबूब आलम पार्षद वार्ड न0- 23 नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम ने गौला बैराज पर बने पुल खस्ताहाल व जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुच गया है और इस पुल पर खनन वाहनों का आवागमन सीजन मे काफी मात्रा मे होता है। इस पुल पर खनन वाहनो का आवागमन पर प्रतिबन्ध लगाने का अनुरोध किया। पार्षद वार्ड न0- 19 राजेन्द्र कुमार ने रामपुर रोड में टैम्पू व ई-रिक्शा द्वारा सडकों पर ही पार्किंग किये जाने से जनता को अनावश्यक परेशानियो का सामना करना पड रहा है इसलिए टैम्पू व ई-रिक्शा को उनके निर्धारित पार्किंग स्थल सरगम सिनेमा में खडे कराने की व्यवस्था करने का आग्रह किया। जिस पर जिलाधिकारी श्री बंसल ने एआरटीओ, सीओ व उपजिलाधिकारी को निरीक्षण कर पार्किग स्थल मे ही पार्किग कराने के निर्देश दिये।

—————————————————–

हल्द्वानी जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद बीते 9 अगस्त को जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय का लगभग 5 घण्टे निरीक्षण कर, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को जनहित में सुधार किए जाने के व्यापक निर्देश दिए गए थे। दिए गए निर्देशों एवं व्यवस्था में सुधार का जायजा लेने सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.रश्मि पन्त को जिलाधिकारी ने बेस चिकित्सालय भेजा। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा शनिवार को बेस चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण की रिपोर्ट शनिवार की सांय जिलाधिकारी को सौंपी। सौंपी गई रिपोर्ट की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी।
जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के उपरान्त बेस चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में काफी सुधार आया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से मुलाकात की, मरीजों द्वारा बताया गया कि अब अस्पताल के डाॅक्टर बाहर से दवाईयाॅ नहीं लिख रहे हैं, उन्हें अस्पताल से ही मुफ्त में ही दवाईयाॅ मिल रही हैं। श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों को भोजन देने वाले ठैकेदार ने किचन में काफी सुधार किया है। किचन व अस्पताल की सफाई व्यवस्था में भी सुधार आया है। अस्पताल में जगह-जगह पर शिकायत कन्ट्रोल रूम के नम्बर डिसप्ले किए गए हैं। तीमारदारों, बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्तियों के बैठने के लिए पयाप्त संख्या में बैंचों की व्यवस्था भी कर दी गई है। इसके साथ ही रोगी पर्ची में कार्बन प्रिंट में भी सुधार हुआ है। गौरतलब है कि जिलाधिकारी श्री सविन बंसल जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को जन उपयोगी बनाने तथा गरीबों को मदद पहुॅचाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ तत्पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *