एम्स निदेशक ने युवा दिवस परआयोजित युवा समारोह में प्रदेश के राज्यपाल को किया आमंत्रित ##दिव्यांग जनों की के उत्थान के लिए कार्य करता है सक्षम-जिलाध्यक्ष कपिल रतूड़ी।पढिए Janswar.com में।

समाचार प्रस्तुति-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी

—————————————————–
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में अगले माह स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी -2020 (युवा दिवस) पर युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति का योगदान थीम पर विभिन्न कार्य​क्रम आयोजित किए जाएंगे। संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बुधवार को उत्तराखंड की राज्यपाल महामहिम बेबीरानी मौर्य काे संस्थान की ओर से युवा दिवस समारोह का आमंत्रण पत्र सौंपा और उनसे युवा उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने का आग्रह किया। इस अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि युवा दिवस पर संस्थान की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिसके तहत प्रात:काल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा,जिसमें संस्थान के फैकल्टी मेंबर, चिकित्सक, सीनियर रेजिडेंट्स,जूनियर रेजिडेंट्स चिकित्सक, मेडिकल व नर्सिंग विद्यार्थी व कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि युवा उत्सव के तहत उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश व जम्मू कश्मीर आदि प्रांतों में समय समय पर संस्थान द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविरों में सेवाएं देने वाले एम्स के युवा चिकित्सकों को सेवाभावना के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया कि इसके अलावा युवा दिवस पर एम्स ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा,जिसको लेकर संस्थान के छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह है। संस्थान द्वारा युवा दिवस पर आयोजित होने वाले युवा उत्सव में युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के बोर्ड ऑफ गवर्नर शतरूद्र प्रताप सिंह बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा,जिसके तहत युवा खेल मंत्रालय के बोर्ड ऑफ गवर्नर शतरूद्र प्रताप सिंह देश के निर्माण में युवाओं की सहभागिता विषय पर व्याख्यान देकर प्रोत्साहित करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डा.विनोद, डीएमएस डा.आरबी कालिया आदि मौजूद थे। ————————————————–

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुसांगिक संगठन समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल- (सक्षम) की यमकेश्वर ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन आज दिनांक 18 दिसंबर को जिलाध्यक्ष कपिल रतूड़ी अध्यक्षता में विधिवत रूप से भृगुखाल (यमकेश्वर) में किया गया,
जिसमें बुद्धि सिंह पयाल संयोजक,अमरदेव भट्ट अध्यक्ष सुनील बर्थवाल-उपाध्यक्ष, मोहन सिंह रौथाण-सचिव,करण गुसाईं-कोषाध्यक्ष,राजेश कुकरेती-सह सचिव सदस्य जगेशचंद-सदस्य कार्यकारिणी निर्वाचित हुए।

सक्षम के जिला युवा प्रमुख सुदीप कपरूवान ने यमकेश्वर ब्लॉक की युवा कार्यकारिणी का विधिवत् गठन किया है जिसके धर्मवीर पंवार-अध्यक्ष,आशीष बडोनी-उपाध्यक्ष,नवीन कुकरेती-सचिव,अवनीश नौटियाल-सह सचिव,आशीष रौथाण-कोषाध्यक्ष चुने गये।

जिलाध्यक्ष सक्षम कपिल रतूडी ने कहा कि सक्षम संघ का ही राष्ट्रीय स्तर का संगठन है जो समाज के दिव्यांग जनों के उत्थान के लिये कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि पौड़ी जिले के सभी विकास खण्डों में कार्यकरणी का गठन होना है जिसके लिये क्षेत्रवासियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है।जिला युवा प्रमुख सुदीप कपरूवान ने बताया कि क्षेत्र के जितने दिव्यांग जन है उनसे व्यक्तिगत सम्पर्क किया जा रहा है, और शीघ्र ही समस्त दिव्यांग जनों की लिस्ट उपलब्ध करवाई जाएगी।और उनको आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य लाभ जैसे- उनका मुफ्त इलाज,कृत्रिम अंग,या रोजगार हेतु सभी सम्भावित सुविधाएं उपलब्ध करवायीं जाएगीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *