एम्स ऋषिकेश में एफिकॉन 2020 का विधिवत शुभारंभ।#भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को कोविड के तहत मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट प्राथमिकता के आधार जारी करने कीब्लॉक वार तिथियां

एम्स ऋषिकेश में एफिकॉन 2020 का विधिवत शुभारंभ।

अ​खिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश एवं

एपेडिमिलॉजिकल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान में एफिकॉन 2020 का विधिवत शुभारंभ हो गया। तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेब कांफ्रेंस में देश-दुनिया के विशेषज्ञ चिकित्सक कार्यशालाओं के माध्यम से एंटी मायोब्रिल रेजिस्ट्रेंस के बढ़ने की स्थिति में उस पर नियंत्रण के तौर तरीकों और महामारी विज्ञान का अध्ययन का महत्वपूर्ण मूल्यांकन को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगे। एफिकॉन 2020 में देशभर के सभी एम्स संस्थान, पीजीआई चंडीगढ़ समेत करीब 25 से अधिक मेडिकल संस्थान के प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं। शनिवार को शुरू हुई अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के उद्घाटन अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने बताया कि किसी भी बीमारी के बाबत बेहतर तरीके से जानकारी प्राप्त करने व उसके कारणों की तह तक पहुंचने के लिए उससे संबंधित आंकड़ों की नितांत आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि उपलब्ध आंकड़ों के अध्ययन से ही हम उस बीमारी के कारणों को जानकर उसके निवारण के संबंध में कार्य कर सकते हैं। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत जी ने बताया कि कैंसर जैसी घातक बीमारी के बाबत यदि हमारे पास सही आंकड़े उपलब्ध होंगे तभी हम कैंसर की रोकथाम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। संस्थान के डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता जी ने एम्स ऋषिकेश द्वारा चलाए जा रहे पॉपुलेशन बेस्ड कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम के बाबत विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि संस्थान द्वारा इन आंकड़ों को एकत्रित कर जल्द से जल्द भारत सरकार को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे लगातार बढ़ रही कैंसर की बीमारी की रोकथाम के लिए आगे की रणनीति तैयार की जा सके। एफिकॉन 2020 की आयोजन सचिव व आईबीसीसी प्रमुख प्रोफेसर बीना रवि जी बढ़ते हुए कैंसर के मामलों के बाबत जानकारी दी व इससे संबंधित आंकड़ों को एकत्रित कर उनके अध्ययन के बारे में बताया। संस्थान की वरिष्ठ शल्य चिकित्सक प्रो. बीना रवि जी ने बताया कि एम्स ऋषिकेश के स्तर पर कैंसर के बढ़ते कारणों के बारे में लोगों को जागरुक करने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं। कांफ्रेंस के सह आयोजन सचिव डा. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि एफिकॉन 2020 में विश्वभर से लगभग 1500 डेलीगेस्ट प्रतिभाग कर रहे हैं, जो कि संबंधित विषयों पर चर्चा में हिस्सा लेंगे व जानकारी जुटाएंगे। अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भारत सरकार के पूर्व डीजी हैल्थ सर्विसेस डा. आरके श्रीवास्तव, ईएफआई के प्रेसिडेंट डा. उमेश कपिल, ईएफआई के सचिव डा. वीके श्रीवास्तव ने भी व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कांफ्रेंस की साइंटिफिक कमेटी के सदस्य डा. योगेश बहुरुपी, डा. प्रदीप अग्रवाल, डा. महेंद्र सिंह, डा. प्रतीक शारदा, डा. रुचिका गुप्ता, डा. श्रेया अग्रवाल, डा. नंदिता, डा. अंजलि, डा. भीमदत्त, डा. अंकित, डा. द्वारिका आदि मौजूद थे।

———————————————————————- जनपद के कोटद्वार में 20 दिसम्बर, 2020 से 2 जनवरी, 2021 तक गब्बर सिंह कैम्प कौडिया कोटद्वार में आयोजित भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को कोविड के तहत मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट प्राथमिकता के आधार पर जारी करने हेतु जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी को दिशा निर्देश दिये। जिस पर कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज शर्मा ने जनपद के समस्त ब्लाकों में अभ्यार्थियों के लिए मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट बनाने हेतु अस्पतालों की सूची जारी की। गौरतलब है कि कोविड टेस्ट के संदर्भ में मा0 मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कांफे्रसिंग में दिये गये निर्देश के क्रम में भर्ती रैली के प्रतिभागियों को कोविड के मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट उपलब्ध कराये जा रहे है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी मनोज शर्मा द्वारा जारी भर्ती रैली में लाग लेने वाल अभ्यार्थियों को कोविड के तहत मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट प्रदान किये जाने वाले अस्पताल विकास खण्ड वार इस प्रकार है विकासखंड कोट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट व सबदरखाल कोट। विकास खण्ड रिखणीखाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल। विकास खण्ड जयहरीखाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयहरीखाल। विकास खण्ड कल्जीखाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घण्डियाल। विकास खण्ड द्वारिखाल में स्वास्थ्य केंद्र चैलुसैंण, संयुक्त चिकित्सालय सतपुली तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामण्ड़ी। विकास खण्ड पाबौ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ। विकास खण्ड खिर्सू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू तथा संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर। विकास खण्ड पौड़ी में डीटीसी पौड़ी तथा जिला चिकित्सालय पौड़ी। विकास खण्ड दुगड्डा में सीएचसी कलालघाटी व डीसीसीसी कौड़िया कैंप एवं संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा। विकास खण्ड नैनीडांडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा व स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट। विकास खण्ड बीरोंखाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल। विकास खण्ड एकेश्वर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैंण व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौंगांवखाल। विकास खण्ड पौखड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा में समय प्रातः 09ः00 से 05ः00 बजे तक। जबकि विकास खण्ड थलीसैंण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकीसैंण एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी में दिनांक 26 दिसम्बर 2020, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण, अति0 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुंगीधार तथा राजकीय ऐलोपैथिक उफरैंखाल में दिनांक 27 दिसम्बर 2020 प्रातः 9 बजे से 5 बजे तक। वहीं विकास खण्ड यमकेश्वर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यमकेश्वर समय प्रातः 8 बजे से शाय 5 बजे तक एवं स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणझूला समय प्रातः 8 बजे से शाय 8 बजे तक दिनांक 26, 27 एवं 28 दिसम्बर 2020, तथा राजकीय इण्टर कालेज पोखराखाल तक दिनांक 26 एवं 27 दिसम्बर 2020 समय प्रातः 8 बजे से शाय 8 बजे तक। भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट बनाये जाएंग। जिस हेतु उन्होने समस्त प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पौड़ी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बेस चिकित्सालय कोटद्वार/श्रीनगर पौड़ी तथा समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पौडी को पत्र जारी किया है। यदि कोई अभ्यार्थी अन्य जनपद से आता है तो उसे भी मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *