एग्री इंफ्रा फंड से कृषि सेक्टर को मजबूती मिलेगी मुख्यमंत्री ## जनपद पौड़ी गढवाल में ‘‘गंदगी मुक्त भारत अभियान’’ की शुरुआत कर दी गई है।##प्रदेश में किस जिले में कितनी सड़कें अवरुद्ध, कितनी हुई वर्षा।##उत्तराखण्ड में अगले चार दिन के मौसम का अनुमान।पढिए JanswaR.Com में।

एग्री इंफ्रा फंड से कृषि सेक्टर को मजबूती मिलेगी -मुख्यमंत्री।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि एग्री इंफ्रा फंड से कृषि सेक्टर को मजबूती मिलेगी और आत्मनिर्भर कृषि से आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता देकर ही देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार दी जा सकती है। इसके लिए कृषि और किसान की भूमिका महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने एक लाख करोड़ रूपए से एग्री इंफ्रा फंड की घोषणा करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की छठी किश्त की राशि भी जारी की है। इस मद के लिए 17 हजार करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। इसका सीधा लाभ देश के 8.5 करोड़ किसानों को मिलेगा। उनके बैंक खातों में सीधे दो हजार रुपये जमा होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी होने से उत्तराखंड के किसान भी लाभान्वित होंगे। राज्य में इस योजना में अभी तक 8.33 लाख किसान पंजीकृत है।

राज्य सरकार ने भी किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। किसानों को तीन लाख रूपये तक का ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है। जबकि स्वयं सहायता समूह को पांच लाख रूपये तक ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा है। पशुपालन, हार्टिकल्चर, हर्बल, मत्स्य, आदि क्षेत्रों में भी अनेक पहल की गई है। किसानों को सब्जी बीज अनुदान पर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी विकास योजना शुरू की की गई है। भारत सरकार द्वारा 251.71 करोङ रूपए की उत्तराखंड एकीकृत औद्यानिकी विकास परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत सेब में ओलावृष्टि से होने वाली क्षति को भी रिस्क फेक्टर में शामिल किया गया है। इसी प्रकार सगंध खेती के लिए एरोमा वैली विकसित की जा रही हैं। आगामी पांच वर्षों में एक हजार हैक्टेयर में नया चाय प्लांटेशन की योजना पर काम किया जा रहा है।

जनपद पौड़ी गढवाल में ‘‘गंदगी मुक्त भारत अभियान’’ की शुरुआत कर दी गई है।


जनपद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत व्यवहारिक परिवर्तन हेतु ‘‘गंदगी मुक्त भारत अभियान’’ की शुरुआत कर दी गई है। अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत जनपद के सभी विकासखंडों में चरणबद्ध तरीके से विभिन्न कार्य किए जाएंगे। आज समस्त क्षेत्रों में जन सहभागिता के तहत सफाई अभियान चलाया गया।

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के दिशा निर्देशन पर परियोजना निदेशक एस.एस. शर्मा ने जनपद में गंदगी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत को लेकर विकास भवन परिसर से वीडियों काॅफे्रस के माध्यम से सभी विकासखंडों के संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधानों से संवाद किया गया।
परियोजना निदेशक एस.एस. शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत 9 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीण समुदाय की सहभागिता से सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण किया जाएगा। जिसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक एक कर्मचारी की तैनाती खंड विकास अधिकारी की ओर से की जाएगी। 10 अगस्त जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में श्रमदान से सफाई अभियान चलाया जाएगा। समस्त स्वच्छाग्राहियों को ओडीएफ घोषित से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001800404 का उपयोग कर आईवीआर आधारित तकनीकि के द्वारा करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। 11 अगस्त को स्वच्छता के संबंध में दीवार लेखन, पांच ओडीएफ प्लस दीवार पेटिंग से जनसमुदाय को साझा किया जा रहा है। 12 अगस्त को जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में श्रमदान से पौधारोपण किया जाएगा। जिसमें खंड विकास अधिकारी इसके लिए वन विभाग के अधकारियों से आपसी समंवय स्थापित करें। 13 अगस्त को ऑन लाइल के माध्यम से कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों की पेंटिंग प्रतियोगिता व कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए गंदगी मुक्त मेरा गांव शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 14 अगस्त को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक व सामुदायिक चिकित्सा केंद्रों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर 57 ग्राम पंचायतों को खुले मे शौच मुक्त घोषित किया जाएगा। ऑन लाइन संवाद में परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत सहित विकासखंड अधिकारी मौजूद थे।


प्रदेश में किस जिले में कितनी सड़कें अवरुद्ध, कितनी हुई वर्षा।

राज्य आपातकालीन सेवा राज्य आपात्कालीन परिचालन सेवा केंद्र सचिवालय परिसर देहरादून सचिवालय परिसर देहरादून के दिनांक 9अगस्त2020 की प्रात: 10 बजे की सूचना के अनुसार
जनपद पिथौरागढ़ में तहसील धारचूला के अंतर्गत ग्राम कटोजिया मे विद्युत व्यवस्था बाधित है। तहसील बंगापानी के अंतर्गत 56 पेयजल योजनाओं में से 50 अस्थाई रूप से चालू हैं 6 पूर्ण रूप से बंद है। तहसील धारचूला के अंतर्गत 117 पेयजल योजनाओं में से 73 अस्थाई रूप से चालू है तथा 44 पूर्ण बंद है। तहसील थल में चार पेयजल योजनाएं पूर्ण रूप से बंद है जनपद में तीन बॉर्डर मार्ग तथा तथा 13 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं। जनपद में काली नदी का जलस्तर 888.90 मीटर गोरी नदी का जलस्तर 606.20 मीटर सरयू नदी का जल स्तर 448.80 मीटर है।जनपद में बेरीनाग में 25.20 मिली मीटर, डीडीहाट में 22.00 मिलीमीटर, धारचूला में 63.00 मिलीमीटर, गंगोलीहाट में 1.80 मिलीमीटर,मुनस्यारी में 73.80 मिलीमीटर वर्षा हुई।
जनपद देहरादून में 12 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हैं।
जनपद में चकराता में 0.50 मिलीमीटर, कालसी में 41.50 मिलीमीटर, नागथात में 2.0 मिलीमीटर,कोटी में 2.00 मिलीमीटर, मसूरी में 51.50 मिलीमीटर, रायवाला में 14.0 मिलीमीटर वर्षा हुई।
जनपद हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर 91.95 मीटर जो है कि उसके खतरे के निशान से लगभग 2 मीटर कम है। हरिद्वार में 8 मिमी वर्षा हुई।
जनपद पौड़ी में तीन ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात यह तो अवरुद्ध है यहां पौड़ी में 11.0 मिली मीटर धुमाकोट में 70 मिली मीटर 7.0 मिली मीटर धुमाकोट में 7.0 मिलीमीटर तो यमकेश्वर में 2.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।
जनपद उत्तरकाशी में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 108) गंगोत्री तक छोटे बड़े वाहनों के लिए खुला है तथा ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 94) जानकीचट्टी तक छोटे बड़े वाहनों के लिए खुला है।
भागीरथी नदी का जलस्तर (गेज रिपोर्ट तिलोथ पुल से)1120.60मीटर है। बीते दिवस गंगोत्री यमुनोत्री धाम के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों के का विवरण निम्न प्रकार है गंगोत्री में 85 पुरुष और यमुनोत्री में 15 पुरुष लोगों ने यात्रा की यहां भटवाड़ी में 7.0मिमी. बर्षा हुई।
रुद्रप्रयाग प्रयाग जिले में श्री केदारनाथ धाम में कॉल 100 पुरुष 18 महिलाएं व दो बच्चों ने श्री केदारनाथ जी के दर्शन के दर्शन किए जनपद में जनपद की तहसील में 71 दशमलव 71.0 मिलीमीटर वर्षा भीम अलकनंदा नदी 640.40 मीटर तथा मंदाकिनी नदी 624 मीटर पर बह रही थी दै रही है ऋषिकेश केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 107 मुनकटिया में गौरीकुंड सोनप्रयाग के बीच पत्थर मलवा आने भूस्खलन होने के कारण पत्थर मलवा आने व भूस्खलन होने के कारण यातायात के लिए अवरूद्ध हैं
जनपद चमोली में 234 पुरुषों 10 महिलाओं और 10 बच्चों कुल 254 लोगों ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। अलकनंदा नदी 953.70 मीटर मंदाकिनी मंदाकिनी 868.06 मीटर,पिण्डर 768.96 मीटर पर बह रही है।चमोली में 12.4 मिलीमीटर, गैरसैंण में 2.0 मिलीमीटर,पोखरी में 7.0 मिलीमीटर, जोशीमठ में 9.2 मिलीमीटर, थराली में 1.0 मिलीमीटर और घाट में 2.0 मिलीमीटर वर्षा हुई।ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-58) बद्रीनाथ तक यातायात यह तो खुला है।
नैनीताल जनपद में नैनीताल में 4 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं 14.8 मिलीमीटर, हल्द्वानी में 156.0 मिलीमीटर,कोश्याकुटोली में 3.0 मिली मीटर, धारी में 5.0 मिलीमीटर, बेतालघाट में 15.0 मिली मीटर, कालाढूंगी में 52.0 मिलीमीटर, रामनगर में 130.2 मिली मीटर, मुक्तेश्वर में 4.2 मिली मीटर नंधौर में 175.0 मिलीमीटर वर्षा हुई ।
जनपद टिहरी में टिहरी बांध का अधिकतम जलस्तर आज आज 795.15 मीटर तथा डिस्चार्ज 10,605 क्यूसेक है। ऋषिकेश श्रीनगर (NH-58) तोता घाटी के समीप छोटे वाहनों के लिए खुला है। जनपद के तीन ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है।
जनपद चंपावत में शारदा नदी का आज अधिकतम
जलस्तर 219.10 मीटर है। आज चंपावत में 1.00 मिलीमीटर,लोहाघाट में 0.50 मिलीमीटर,बनबसा में 10.00 मिलीमीटर वर्षा हुई।जनपद में एक ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है।
जनपद अल्मोड़ा में अल्मोड़ा शहर में 0.5 मिलीमीटर,रानीखेत में 3.6 मिलीमीटर, द्वाराहाट में 1.0 मिलीमीटर भिकियासैंण में 3.6 मिली मीटर शीतलाखेत में 2.5 मिलीमीटर वर्षा हुई।
जनपद बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर 866.60 मीटर गोमती नदी का जलस्तर 862.10 मीटर है जनपद की 5 ग्रामीण मार्ग तथा एक राज्य मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है। जनपद के कपकोट में 20.0 मिलीमीटर वर्षा हुई ।
जनपद उधम सिंह नगर में काशीपुर में 35.0 मिलीमीटर, बाजपुर में 2.0 मिलीमीटर, गदरपुर में 34.0 मिलीमीटर रुद्रपुर में 8.0 मिलीमीटर सितारगंज में 16.0 मिलीमीटर और खटीमा में 99.0 मिलीमीटर वर्षा हुई।

उत्तराखण्ड में अगले चार दिन के मौसम का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखण्ड के अगले 4 दिन के मौसम का पूर्वानुमान दिनांक 10 अगस्त 2020 उत्तराखंड को हरिद्वार,देहरादून,पौड़ी एवं टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। उत्तराखंड में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है।
दिनांक 11 अगस्त 2020 को मौसम सामान्यतः साफ रहेगा ।
दिनांक 12 अगस्त2020 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर,नैनीताल, देहरादून एवं पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है उत्तराखंड में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है।

दिनांक 13 अगस्त 2020 को मौसम सामान्यतः शुष्क रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *