एकीकरण से प्रोन्नति व सेवाशर्तों पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा-कृषिमंत्री सुबोध उनियाल.@@@IAS,PCS अधिकारियों के दायित्वों में परिवर्तन पढिए Janswar.com में.

प्रस्तुति-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी राज्यमान्यताप्राप्त स्वतंत्र पत्रकार।

प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग के एकीकरण सम्बन्ध में बैठक की। 
कृषि मंत्री ने कृषि एवं उद्यान विभाग के एकीकरण विषय पर बैठक लेते हुए उक्त विषय पर शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कृषि एवं उद्यान विभाग के एकीकरण का प्रस्ताव कृषक और कर्मचारियों के हित में होना चाहिए। कर्मचारियों के प्रोन्नति एवं सेवा शर्तों पर किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव से इंकार करते हुए मंत्री ने कहा कि सभी कर्मचारियों के हितों को संरक्षित रखा जाएगा। 
दोनों विभागों के एकीकरण के लिए अपर सचिव कृषि की अध्यक्षता में बनायी गयी समिति को निर्देश दिया गया कि उक्त विषय पर विभाग के पुनर्गठन, पुनः संरचना रिपोर्ट को अन्तिम रूप देकर इसे कैबिनेट में रखा जाए। विभागीय ढाँचे में आवश्यक सुधार भी करने के लिए भी निर्देश दिये गये। 
बैठक में अपर सचिव कृषि रामविलास यादव, निदेशक उद्यान आर.सी.श्रीवास्तव इत्यादि अधिकारी मौजूद थे। 
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

कुछ आईएएस,पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में परिवर्तन।
डा.पंकज कुमार पाण्डेय IAS को पूर्व दायित्वों के साथ सचिव(प्रभारी)चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का दायित्व सौंपा गया। श्री भूपाल सिंह मनराल IAS को सचिव प्रभारी नियोजन के दायित्व से मुक्त किया गया।शेष दायित्व यथावत्। श्री दीपक रावत IAS मेलाअधिकारी हरिद्वार को उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। श्री चन्द्रेश कुमार यादव IAS को अपर सचिव भाषा,सचिव हिन्दी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान के दायित्व से मुक्त कर उन्हें अपर सचिव शहरी विकास {Uttarakhand Urban Sector Development Agency (ADB)} का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। पूर्व के शेष दायित्व यथावत् । श्री रणवीर सिंह चौहान IAS को पूर्व दायित्वों के साथ अपर सचिव भाषा,सचिव हिन्दी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान का दायित्व सौंपा गया। श्री आनन्द स्वरूप IAS को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड देहरादून के दायित्व से मुक्त किया गया। उनके शेष दायित्व यथावत् रहेंगे।
इसके अतिरिक्त कुछ पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में भी परिवर्तन किया गया। जिनमें श्री आलोक कुमार पाण्डेय PCS से उपाध्यक्ष हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण का दायित्व से मुक्त कर उन्हें अपर आयुक्त आबकारी का दायित्व दिया गया पूर्व के शेष दायित्व यथावत्।श्री ललित नारायण मिश्र PCS को अपर जिलाधिकारी (वि./रा)हरिद्वार के दायित्व से मुक्त कर उन्हें अपर मेलाधिकारी हरिद्वार का दायित्व सौंपा गया।श्री उदसिंह राणा PCS को संयुक्त सचिव लोक सेवा आयोग से मुक्त किया गया है ,उनके शेष पूर्व दायित्व यथावत्।,श्री हरवीर सिंह PCS सचिव जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार(वि/रा) का दायित्व व अपर मेलाधिकारी हरिद्वार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। श्री सोहनसिंह PCS को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार के दायित्व से मुक्त कर उन्हें अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी,टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण टिहरी का दायित्व सौंपा गया,श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी PCS से संयुक्त सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का दायित्व लेकर उन्हें डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार का दायित्व सौंपा गया अन्य पूर्व दायित्व यथावत् , श्री वरुण अग्रवाल PCS को डिप्टीकलेक्टर पिथौरागढ से मुक्त कर उन्हें डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग का दायित्व सौंपा गया, श्री रमेशचन्द्र गौतम PCS से डिप्टीकलेक्टर पिथौरागढ का दायित्व लेकर उन्हें डिप्टी कलेक्टर चम्पावत् का दायित्व दिया गया, श्री अशोक कुमार जोशी PCS से महाप्रबन्धक केएमवीएन को सचिव जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त दायित्व सैंपा गया ,श्री परमानन्द राम PCS से डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग का दायित्व लेकर उन्हें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड देहरादून का दायित्व दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *