उ.अ.सेवा च.आयोग द्वारा प्रवर्तन सिपाही एवं आबकारी सिपाही की प्रथम औपबंधिक श्रेष्ठता सूची जारी करने के संबंध में सूचना।#जनपद पौड़ी गढवाल में दिनांक 29 मार्च को मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी।पढिएJanswar.com में

 

————————————————-

होली के त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में लोक शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे ने दिनांक 29.03.2021 को सायं 05: 00 बजे तक जनपद की सभी विदेशी शराब की दुकानों / गोदाम / बार / सैन्य कैण्टीन / बोटलिंग प्लांट को मदिरा की बिक्री / परिवहन एवं उपभोग हेतु  पूर्ण रूप से बन्द किए जाने के आदेश जारी  किए हैं।
उन्होंने जनपद के सभी उपजिलाधिकारी और आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र पौड़ी / कोटद्वार / थलीसैंण और यमकेश्वर को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी एफ.एल. 5 डी (विदेशी मदिरा की दुकान) / एफएल 2/2 बी / 2 ए ( गोदाम ) / एफ.एल.-9/9 ए / 2 ए (सैन्य कैन्टीन) / एफ.एल.-6/ 7 (बार) / बोटलिंग प्लांट को दिनांक 29 .03.2021 को होली के अवसर पर सायं 5:00 बजे पूर्णरूप से बंद रखना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *