उत्तराखण्ड सरकार के मंत्रीमंडल की बैठक में लिए गये निर्णय -Janswar.com

-नागेन्द्रप्रसाद रतूड़ी

उत्तराखण्ड सरकार के मंत्रीमंडल की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार विधान सभा का वर्षाकालीन सत्र 23 अगस्तसे प्रारम्भ होकर 27 अगस्त तक चलेगा।साथ ही चार धाम व पर्यटक सेक्टर को 197.85करोड़ का राहत पैकेज दिया जाएगा।
दो अगस्त से कक्षा 6 से 12तक के सभी विद्यालय खुलेंगे।सभी अध्यापकों व छात्रों को कोविड प्रोक्टोकाल का पालन करना होगा।
प्रसिद्ध हिन्दी कवि सुमित्रानन्दन पंत की ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाया जाएगा।
उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार परिवहन निगम के कार्मिकों को तीन माह का वेतन जो कि रु.51करोड़ 24 लाख रुपये है को देने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया।
उधमसिंह नगर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के संदर्भ मे विस्तृत परियोजना बनाये जाे का प्रस्ताव पारित।
संघलोक सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले,उत्तरीखण्ड लोक सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 100 चयनित छात्रों,एन.डी.ए.,सी.डी.ए.की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से पहले 50हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया।
मई से जुलाई तक वितरित किए गये अतिरिक्त खाद्यान्न के निर्णय को स्वीकृति दी गयी।
वन भूमि लीज के नवीनीकरण,लीज स्वीकृति नीति,वनभूमिमुल्य/वार्षिक किराया निर्धारण में लिपिकीय भूल त्रुटि सुधार तथा उत्तराखण्ड श्रम (तकनीकी) सेवा नियमावली में सुधार पर निर्णय के साथ साथ राजकीय मेडिकल कालेज हरिद्वार,पिथौरागढ व रुद्रपुर में संविदा पर तैनात प्रधानाचार्यों को वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार,वेतन विसंगतियों के निराकरण हेतु सेवानिवृत मुख्य सचिव इंदुधर पाण्डे की की अध्यक्षता मे चार सदस्यीय समिति का गठन,कुमांऊ के 549 पंजीकृत बोट संचालकों को 10 हजार रुपये की दर से आर्थिक सहायता देने,नैनी झील के671 बोट संचालकों को नवीनीकरण शुल्क(2021-22) में छूट,सास्कृतिक दल को पांच माह तक दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने,ट्रेकिंग व पीक फीस पर छूट देने,वीर चन्द्रसिंह गढवाली एवं दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना हेतु ऋण पर 6माह के ब्याज प्रतिपूर्ति सहायता देने के निर्णय लिए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *