-एन.पी.रतूड़ी
उत्तराखण्ड सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत खेल नीति सहित 30 प्रस्तावों में से 28 को मिली स्वीकृति।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न उत्तराखण्ड कैबिनेट की बैठक में रखे गये 30 प्रस्तावों में से 28 को कैबिनेट की स्वीकृति मिल गयी है जिनमें उत्तराखण्ड खेल नीति 2021 भी सम्मिलित है।
कैबिनेट की बैठक में जो मुख्य प्रस्ताव पारित हुए उनमें मुख्य प्रस्ताव निम्न हैं
1-उत्तराखण्ड खेल नीति 2021 को स्वीकृति।
2- होम स्टे योजना नियमावली में संशोधन को स्वीकृति।
3-पी.आर.डी. जवानों को मिलेगा बढा हुआ मानदेय की स्वीकृति।
4-राष्ट्रीय खिलाड़ियों को उत्तराखण्ड परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा की स्वीकृति।
5-राशन डीलरों को प्रति कुन्तल 50 रुपये देने की स्वीकृति।
6-स्वास्थ्य विभाग की लैब व ऐक्सरे टेक्निशियन के पद पर नियुक्ति के लिए अनुभव की बाध्यता समाप्त की स्वीकृति ।
7-केदारनाथ में निविदा को बढाने की स्वीकृति।
8-लीज की भूमि पर भी होम स्टे बनाये जा सके की स्वीकृति।
9-भोजन माताओं के मानदेय में एक हजार रुपये वृद्धि की स्वीकृति।
10- ट्रांसमिशन लाईन निर्माण के लिए भारत सरकार की गाईडलाईन लागू करने की स्वीकृति।