उत्तराखण्ड शासन ने आज भी शासन स्तर के अधिकारियों के पदभारों में फेर बदल किया है।
उत्तराखण्ड शासन के कार्मिक विभाग के आदेश संख्या -364/XXX-1-2020 दिनाँक-05 अगस्त 2020 के अनुसार श्रीमती राधा रतूड़ी आईएएस से अपर मुख्यसचिव सामान्य प्रशासन व अवस्थापना विकास आयुक्त, उत्तराखण्ड ( Inter Departmental Coordination WD,urba developement and Energy.) का पदभार लेकर उन्हें अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा व अध्यक्ष उत्तराखण्ड परिवहन निगम का पदभार सौंपा गया है उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।श्रीमती मनीषा पंवार आईएएस को पूर्व पदभारों के साथ कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तराखण्ड का पदभार दिया गया। श्री आनन्द बर्द्धन आईएएस को प्रमुख सचिव नियोजन के पदभार से मुक्त कर उन्हें शेष पद भारों के साथ प्रमुख सचिव खनन तथा अवस्थापना विकास आयुक्त, उत्तराखण्ड ( Inter Departmental Coordination WD,urba developement and Energy.) का पदभार दिया गया है। श्री एल.फैनई आईएएस को महानिदेशक /उद्योग उत्तराखण्ड के पदभार अवमुक्त कर दिया गया है। उनके शेष पदभार यथावत् रहेंगे।
श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम् आईएएस को सचिव, कृषि शिक्षा ,कृषि एवं कृषि विपणन एवं उद्यान पदभार से अवमुक्त कर दिया है उनके शेष पदाभार यथावत् रहेंगे। श्री शैलेश बगोली आईएएस को सचिव आपदा प्रबंधन के पदभार से अवमुक्त कर उन्हें शेष पदभारों के साथ सचिव आवास तथा मुख्य प्रशासक उत्तराखण्ड विकास एवं आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का पदभार दिया गया है। श्री डी सेंथिल पाण्डियन आईएएस को सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा का पदभार दिया गया है वे बाध्य प्रतीक्षा में थे। श्री नितेश कुमार झा आईएएस को सचिव आवास तथा मुख्य प्रशासक उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के पदभार से अवमुक्त कर दिया गया है।उनके शेष पदभार यथावत् रहेंगे। श्रीमती राधिका झा आईएएस को सचिव ग्रामीण निर्माण, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के पदभार से मुक्त करा दिया गया है उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे ।श्री हरबंस सिंह चुग आईएएस को सचिव गन्ना चीनी के पदभार से मुक्त कर दिया गया है तथा उन्हें पूर्व के पदभारों के साथ सचिव कृषि शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन तथा उद्यान का पदभार दिया गया है।
श्री दिलीप जावलकर आईएएस को सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा से अवमुक्त कर दिया गया है ।उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। श्री एस.ए.मुरुगेशन को पूर्व पदभार के साथ महानिदेशक / आयुक्त उद्योग, उत्तराखंड का पदभार दिया गया है। श्री हरीश चंद्र सेमवाल आईएएस को सचिव (प्रभारी) आबकारी पंचायती राज तथा निदेशक पंचायती राज का पदभार पूर्व के पदभारों के साथ सौंपा गया है । श्री बृजेश कुमार संत आईएएस को सचिव(प्रभारी) पंचायती राज के पदभार से मुक्त कर उन्हें सचिव जनगणना ग्रामीण निर्माण (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा) का पदभार पूर्व के शेष पदभारों के साथ सौंपा गया गया है। श्री चंद्रेश कुमार यादव आईएएस को पूर्व पदभारों के साथ सचिव (प्रभारी) जनगणना गन्ना-चीनी, शहरी विकास का अतिरिक्त प्रभार एडीबी प्रबंधन एडीबी प्रबंध निदेशक उत्तराखंड, शुगर फ्डरेशन तथा परियोजना निदेशक उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (एडीबी )का पदभार सौंपा गया है। डॉक्टर नीरज खैरवाल आईएएस को पूर्व पदभारों के साथ प्रबंध निदेशक पिटकुल का पदभार सौंपा गया है श्री विनय शंकर पांडे आईएएस को पूर्व पदभारों के साथ अपर सचिव,शहरी विकास का दायित्व भी दिया गया है।
डॉ अहमद इकबाल आईएएस को पूर्व दायित्वों के साथ निदेशक ऑडिट का पदभार दिया गया है श्रीमती अमिता जोशी वित्तसेवा को निदेशक ऑडिट से अवमुक्त किया गया है उनके पूर्व दायित्व यथावत रहेंगे।