उत्तराखण्ड वेब मीडिया पत्रकारों ने अपना संगठन बनाया।
प्रस्तुति-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी(राज्य मान्यताप्राप्त स्वतंत्र पत्रकार)
शिव प्रसाद सेमवाल बने अध्यक्ष,संजीव पंत बने महासचिव।
उत्तराखण्ड के वेब पत्रकारों ने शासन द्वारा वेब पत्रकारों की उपेक्षा के विरोध में किए पत्रकारों के आन्दोलन की सफलता के बाद वेब मीडिया पत्रकारों ने आज जीतमणी पैन्यूली की अध्यक्षता में एक सभा की जिसमें ‘उत्तराखण्ड वेब मीडिया एसोसिएशन’ के नाम से एक संगठन का गठन किया,जिसके शिवप्रसाद सेमवाल अध्यक्ष,राजकुमार राणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,मनोज ईष्टवाल व राजेश शर्मा उपाध्यक्ष,संजीव पन्त महासचिव,राकेश बिजल्वाण कोषाध्यक्ष,सोमपाल व अनिल शाह सह सचिव, रजनीश सैनी मीडिया प्रभारी,वीरेन्द्र गैरोला व आलोक शर्मा सह मीडिया प्रभारी,शिवप्रसाद सती,घनश्याम जोशी,विनय भट्ट संगठन मंत्री,संजय भट्ट सोशल मीडिया प्रभारी,जीतमणी पैन्यूली,चन्द्र एस कैन्तुरा,डॉ.बडोनी संरक्षक,बसंत निगम,मनीष वर्मा,सुशील गुप्ता सलाहकार,गिरीश गैरेला व सुदीप पंचभैया गढवाल मंडल संयोजक,हर्षबर्द्धन पाण्डे व हरीश जोशी कुमाऊं मंडल संयोजक,संविधान निर्माता प्रवीण भट्ट संविधान निर्माता व भूपेश्वर पैन्यूली हेल्प डेस्क चुने गये। यह कार्यकारिणी तदर्थ रूप से चुनी गयी है.छ: माह में कार्यकारिणी का विधिवत् चुनाव किया जाएगा।