उत्तराखण्ड क्रांति दल किरायेदार भाजपा और कांग्रेस को राज्य से बाहर निकाल फेंकेगी : ऐरी।कई लोगों ने ली यूकेडी की सदस्यता-Janswar.com

-अरुणाभ रतूड़ी

29 अक्टूबर 2021

 उत्तराखंड क्रांति दल के ऋषिकेश और डोईवाला प्रभारी की हुई घोषणा 

पार्टी का कुनबा बढाने में लगी उत्तराखंड क्रांति दल 

किरायेदार भाजपा और कांग्रेस को राज्य से बाहर निकाल फेंकेगी यूकेडी : ऐरी

भाजपा में हाईकमान के मुनीम होते है मुख्यमंत्री : काशी सिंह ऐरी

चोर – चोर मौसेरे भाई, कांग्रेस – भाजपा मौसेरे भाई : 

ऋषिकेश। भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ – साथ अब उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुट गई है। यहां तक कि उत्तराखंड क्रांति दल के शीर्ष नेतृत्व ने ऋषिकेश और डोईवाला विधानसभा का प्रभारी घोषित कर दिया है। विधानसभा ऋषिकेश से ग्रामसभा साहबनगर छिद्रवाला के पूर्व प्रधान मोहन सिंह असवाल और विधानसभा डोईवाला से शिवप्रसाद सेमवाल को प्रभारी का दायित्व दिया हैं। सम्भवतः दोनों प्रभारियों को आगामी चुनाव में प्रत्याशी के चेहरे के रूप में भी स्वीकारे जाने की बात कार्यक्रम के दौरान नजर आयी हैं।

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर विधानसभा ऋषिकेश में उत्तराखंड क्रांति दल ने जनसभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात में क्षेत्र की जनता पहुंची। वहीं कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी और प्रदेश अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार सहित पार्टी के तमाम नेतागण पहुंचें। बड़ी आबादी वाले क्षेत्र छिद्रवाला के सैकड़ों लोगों ने उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा हैं।भाजपा एवं आरएसएस से ताल्लुक रखने वाले पूर्व प्रधान मोहन सिंह असवाल ने भी यूकेडी का दामन थामा हैं। जिससे साफ नजर आ रहा हैं कि प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी अपना कुनबा बढ़ाने में विशेष जोर दे रही हैं। इसी क्रम में कार्यक्रम का आगाज किया गया। 

सदस्यता लेने वालों में हर्षमणि पैन्यूली, अजय बडोनी, भरत सिंह सरोला, प्रीतम सिंह रावत, विनय सिंह, राकेश सिंह, लल्लन भारद्वाज, गंगा बर्तवाल , उषा असवाल, सतपाल राणा, सूबेदार उत्तम सिंह रावत, मद्यमी देवी, सत्ता रमोला, मदना पोखरियाल, राकेश रमोला, कलम सिंह पंवार, सरिता पंवार, महावीर पंवार , कश्मीर सिंह, प्रियंका कलूड़ा, संध्या सरोला, राहुल, राजेश्वरी देवी, पंचायत सदस्य गीता रावत, श्यामू रमोला, सुशीला रावत, शीशपाल, सरदार रवि, सूरज रावत, सुरेंद्र सिंह रांगड़, टीकाराम व्यास, राखी पोखरियाल, इंद्रा, दीपक कश्यप, पारस पोखरियाल, इलम सिंह राणा, गजेंद्र सिंह नेगी, विकास बिष्ट रहें। 

कार्यक्रम के दौरान यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार, नर्सिंग पीठाधीश्वर रशिक महाराज , सरदार राम सिंह, शांति प्रसाद भट्ट, शिव प्रसाद सेमवाल, मोहन सिंह असवाल, सरदार सिंह पुंडीर, संजय डोभाल, विपिन रावत, प्रशांत , राकेश तोपवाल, कुकरेती, चन्द्रशेखर कापड़ी, किशन मेहता, रामेश्वरी चौहान, ललित , आशीष भट्ट, गजेंद्र सिंह नेगी, विकास, प्रमोद डोभाल, धर्मवीर गुसाई आदि मौजूद रहें। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *