द्वारा-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी
उत्तराखण्ड के एक दर्जन आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के पदभार में परिवर्तन।
उत्तराखण्ड शासन के कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 के आदेश संख्या- 47/XXX-1-2021दिनांक -08 फरवरी 2021 के अनुसार निम्न आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के पदभार में परिवर्तन किया गया है जिनमें
श्री आर. मीनाक्षीसुन्दरम् आईएएस को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के पदभार मुक्त कर दिया गया है। उनके शेष पदभार यथावत् रहेंगे।
श्री सविन बंसल आईएएस को जिलाधिकीरी नैनीताल के पदभार से मुक्त कर उन्हें अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग,उत्तराखण्ड शासनआयुक्त, स्वास्थ्य एवं मिशन निदेशक,एनएचएम का पद भार सौंपा गया है।
श्री धीराज सिंह गर्ब्याल आईएएस को जिलाधिकारी पौड़ी गढवाल के पदभार से पदमुक्त कर,जिलाधिकारी नैनीताल नैनीताल का पदभार दिया गया है।
श्री विजय कुमार जोगदाण्डे आईएएस को जिलाधिकारी पिथौरागढ के पदभार से मुक्त कर जिलाधिकारी पौड़ी के जिलाधिकारी का पदभार दिया गया है।
श्री नितिन सिंह भदौरिया आईएएस को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के पदभार से मुक्त कर उन्हें अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा (माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा) विभाग उत्तराखण्ड शासन,महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का पदभार सौंपा गया है।
श्री सुरेन्द्र नारायण पाण्डे आईएएस को जिलाधिकारी चम्पावत के पदभार से मुक्त कर जिलाधिकारी अल्मोड़ा का पदभार दिया गया है।
श्री विनीत तोमर आईएएस,मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार,को जिलाधिकारी चम्पावत का पदभार सौंपा गया है।
सुश्री सोनिका आईएएस,से मिशन निदेशक एन एच एम के अतिरिक्त प्रभार के पदभार से मुक्त कर दिया गया है उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
श्री आनन्द स्वरूप आईएएस,से उनके वर्तमान पदभार से मुक्त कर उन्हे जिलाधिकारी पिथौरागढ के जिलाधिकारी का पदभार दिया गया है।
श्री सौरव गहरवार आईएएस को मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ के पदभार से मुक्त कर जनपद हरिद्वार में इसी पद का पदभार दिया गया है।
श्रीमती अनुराधा पाल आईएएस को डिप्टीकलेक्टर देहरादून के पदभार से मुक्तकर मु्ख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ का पदभार दिया गया है।
श्री देव कृष्ण तिवारी पीसीएस को उनके पूर्व पदभार के साथ अपरसचिव सूक्ष्म,मध्यम एवं लघुउद्योग, संस्कृति निदेशक उत्त्तराखण्ड सामाजिक अंकेक्षण जबाबदेही एवं पारदर्शिता,अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखण्ड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड देहरादून एवं महानिदेशक संस्कृति निदेशालय का पदभार दिया गया है