
उत्तराखण्ड की राज्यपाल श्रीमती बेबी मौर्य आर्य ने ग्रामसभा सीला के पंचुर गांव पहुंच कर स्व.आनन्दसिंह बिष्ट के परिवार को सांत्वना दी है।
राज्यपाल श्रीमती बेबीरानी मौर्य आज देहरादून से हॉलीकॉप्टर से थलनदी पहुंचीं यहां से तीन किमी.ब्रांच रोड़ से कस्याली गांव पहुंचीं यहां से दुगड्डा लक्ष्मणझूला मोटरमार्ग से आठ किमी की दूरी तय कर वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचुर पहुंचीं जहां उनकी अगवानी जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने की। प्रदेश की राज्यपाल यहां योगी जी की के पिता की मृत्यु पर संवेदना प्रकट करने आयीं हैं राज्यपाल ने उनकी माता व परिवार जनों से मिल कर अपनी संवेदना व्यक्त कर धैर्य बंधाया। तत्पश्चात वे उसी मोटरमार्ग से थलनदी पहुंची और वहां से हॉलीकॉप्टर द्वारा देहरादून लौट गयीं। थलनदी से कस्याली तक की ब्रांच रोड़ व कस्याली से पंचुर तक दुगड्डा लक्ष्मणझूला रोड की बुरी दशा देख कर राज्यपाल ने नाराजगी व्यक्त की है। उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग के इन मोटी खाल के अधिकारियों पर शायद ही कोई असर होगा।
