उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की न्यायालयों के लिए समूह ग की चयन परीक्षा में कुल 36061अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग। परीक्षा शान्ति पूर्ण सम्पन्न-संतोष बडोनी सचिव असेचआ उत्तराखण्ड।पढिए Janswar.com में ।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की न्यायालयों के लिए समूह ग की चयन परीक्षा में कुल 36061अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग।
समाचार प्रस्तुति- नागेन्द्रप्रसाद रतूड़ी वरिष्ठ पत्रकार।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों के लिए समूह ग कर्मियों की चयन परीक्षा में 46545 ने आवेदन किया था जिनमें से 42000अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए। 01दिसम्बर को आयोजित परीक्षा में कुल 36061 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार आयोग की 8 स्थानों में आयोजित इस प्रतियोगी परीक्षा में कुमांयु मंडल के उधमसिंह नगर में 3958,अल्मोड़ा में-1968 ,पिथौरागढ में-1578 ,नैनीताल में-7475, कुल- 14967तथा गढवाल मंडल के देहरादून में-12734,हरिद्वार में-6385,पौड़ी में-1214,चमोली में-761अभ्यर्थियों, कुल 21094 अभ्यर्थी ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।
श्री बडोनी ने बताया कि परीक्षा शान्ति पूर्वक संपन्न हुई।परीक्षा में चार प्रश्न पुस्तिकाएं दी गयी थीं।जिनके उत्तर आयोग की बेब साईड-www.uksssconlineobjection.com पर आज दिनांक 02दिसम्बर2019को अपलोड हो जाएंगी।
दि. 09 दिसम्बर 2019 तक अभ्यर्थी अपनी आपत्ति ऑनलॉईन दे सकता है।उन्होंने परीक्षा को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों,कर्मचारियों का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *