उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लिखित परीक्षा पास किये वाहन चालकों का तकनीकी व चालन परीक्षण 01से 07नवम्बर के बीच झाझरा में होगा।#जिला न्यायाधीश के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के लिए स्वास्थ्य,आपदा प्रबंधन वसूचना विभाग के साथ बैठक की#कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण-दैनिक सूचना, मेडिकल हेल्थ बुलेटिन।पढिएJanswar.Com में।

समाचार प्रस्तुति-अरुणाभ रतूड़ी

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लिखित परीक्षा पास किये वाहन चालकों का तकनीकी व चालन परीक्षण 01से 07नवम्बर के बीच झाझरा में होगा।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया की आयोग द्वारा पदनाम वाहन चालक पदकोड 51.3,51.5, 51.6, 85 एवं 103 के लिए लिखित परीक्षा दिनांक 25 नवंबर 2018 को आयोजित की गई थी कुल 21 पदों के लिए 1:6 के आधार पर 126 अभ्यर्थियों को वाहन चालन के तकनीकी प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया था। विभिन्न कठिनाइयों के कारण परीक्षा के आयोजन में विलंब हुआ किंतु अब परिवहन विभाग के सहयोग से इन चयनित अभ्यर्थियों का वाहन चालन व तकनीकी शिक्षा तकनीकी परीक्षण दिनांक 01नवंबर2020 से 07नवम्बर 2020 के मध्य इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेंनिंग रिसर्च (आई0डी0टी0आर0 ) झाझरा देहरादून में संपन्न होगा इस परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों को तिथि वार प्रवेश पत्र आयोग द्वारा यथाशीघ्र जारी किए जाएंगे

जिला न्यायाधीश के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के लिए स्वास्थ्य,आपदा प्रबंधन वसूचना विभाग के साथ बैठक की

जिला न्यायाधीश, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के.बरनवाल ने आज अपने कार्यालय कक्ष पौड़ी गढ़वाल में जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जा रहे कार्याें की स्वास्थ्य विभाग, जिला आपदा प्रबन्धन एवं सूचना विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु समय-समय पर जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए किये जा रहे कार्याें की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में कोटद्वार/पोड़ी/श्रीनगर के न्यायालय परिसरों के कार्यालयों/न्यायालय अवधि के दौरान पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक कोविड-19 संदिग्ध व्यक्तियों के ज्वर परीक्षण एवं रेपिड एंटीजन परीक्षण कराये जाने हेतु एक मेडिकल टीम न्यायालय में व्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।

कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण-दैनिक सूचना, मेडिकल हेल्थ बुलेटिन।
जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के सक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य में जुटा है। जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों द्वारा लोगों कोे सामाजिक दूरी का पालन करने, अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही खाॅसी, जुखाम, बुखार, कफ, साॅस की तकलीफ आदि रोग की लक्षण होने पर करीब के स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आपदा कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 01368-221840, तथा वार रूम कोविड 19 दूरभाष नम्बर 01368-222213, पर सूचित करने के निर्देश दिये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से आज दिनांक 25.09.2020 को समय 11ः00 बजे की रिर्पोट के अनुसार जनपद में आइसोलेशन व रेण्डम रूप से 36095 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमंे से 31327 नेगेटिव, 3215 लम्बित तथा 1553 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये। कोरोना संक्रमित 1553 में से 983 स्वास्थ्य हो चुके है, जबकि 16 की मृत्यु हुई तथा 554 एक्टिव केस हैं।
जनपद में वर्तमान समय में 153 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमंे 43 बेस हाॅस्पिटल श्रीकोट तथा 110 बेस हाॅस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 300 लोग हैं, जिनमंे 31 नर्सिंग काॅलेज डोबश्रीकोट, 04 परमार्थ निकेतन स्वार्गाश्रम ट्रस्ट, 10 सीसीसी कोड़िया कैम्प मंे, 09 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में, 02 डीसीसीसी सतपुली में तथा 244 होम आइसोलेशन में है।
आइसोलेशन से भर्ती 390 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 331 के निगेटिव तथा 59 की पाॅजिटिव रिपोर्ट आया। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 32590 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 28056 के निगेटिव, 3215 के लंबित तथा 1319 पाॅजिटिव (जिसमें 02 संक्रमित जनपद टिहरी जनपद के) रिपोर्ट आया। जनपद में 3812 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *