उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आज सम्पन्न परीक्षा की दोनों पालियों में गढवाल मंडल59637 व कुमाँयु मंडल में 40243 कुल 99880 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग द्वारा वन आरक्षी के कुल 1218 पदों के लिए 156046 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 99880अभ्यर्थियों ने दो पालियों में 376परीक्षा केन्द्रों में (188 प्रति पाली)आयोग की अब तक की सबसे बड़ी सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गयी।
