उअसेचआ द्वारा वाहन चालक/प्रवर्तन चालक,मत्स्य निरीक्षक,कार्यशाला अनुदेशक व समान अर्हता वाले पदों की परीक्षा 12जून को सम्पन्न होगी।www.janswar.com

अरुणाभ रतूड़ी

उअसेचआ द्वारा वाहन चालक/प्रवर्तन चालक,मत्स्य निरीक्षक,कार्यशाला अनुदेशक व समान अर्हता वाले पदों की परीक्षा 12जून को सम्पन्न होगी।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी द्वारा जारी पत्र पत्रांक -407 दिनाँक 06 जून2022 के अनुसार उअसेचआ 12 जून 22 को दो पालियों में जिसमें प्रथम पाली सुबह 10से11बजे मध्य पदनाम वाहन चालक/प्रवर्तन चालक तथा प्रथम पाली सत्र 10 बजे से 12 बजे तक पदनाम मत्स्य निरीक्षक एवं अपराह्न 2 बजे से 4 बजे के मध्य पदनाम कार्यशाला अनुदेशक व समान अर्हता वाले पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
पदननाम वाहन चालक के पदों पर चयन हेतु चार जनपद/शहर यथा देहरादून,श्रीनगर(पौड़ी गढवाल)हल्द्वानी(नैनीताल) एवं अल्मोड़ा में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
अभ्यर्थियों की संख्या अत्यधिक कम होने के दृष्टिगत पदनाम-मत्स्य निरीक्षक के पद पर चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन जनपद देहरादून के एक परीक्षा केन्द्र में किया जा रहा है।
पदनाम कार्यशाला अनुदेशक व समान अर्हता वाले अन्य पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 02 जनपदों /शहरों देहरादून व हल्द्वानी (नैनीताल)में किया जा रहा है।
वाहन चालक हेतु 19193 अभ्यर्थियों,मत्स्यनिरीक्षक पद हेतु 107 अभ्यर्थियों तथा कार्यशाला अनुदेशक व समान अर्हता वाले अन्य पदों हेतु 5416अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
उक्त पदों हेतु पंजीकृत समस्त अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग वेबसाईड पर दिनाँक 03 जून 22 को अपलोड कर दिए गये हैं।
उक्त पदों हेतु अभ्यर्थियों को अपने निकटतम जनपद में परीक्षा केन्द्र आबंटित किये गये हैं। कुछ कॉमन अभ्यर्थियों के लिए एक ही स्थान व परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है।
परीक्षा में प्रतिबंधित सामग्री से संबंधित निर्देश आयोग ती वेबसाई़ड www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।परीक्षा में शुचिता बाधित होने पर या कोई अन्य अनुचित व्यवहार होने पर अभ्यर्थन तत्काल निरस्त कर दिया जायेगा।
किसी भी जानकारी /प्रवेशपत्र डाउन लोड करने में आ रही कठिनाइयों के संबंध में आयोग के टॉल फ्री नम्बर 9520991172 व वाट्सएप नंबर-9520991174 या आयोग की Email-chayanayog@gmail.comपर संपर्क किया जा सकता है।