इं.का.किमसार में नौ साल बाद प्रबंधसमिति के चुनाव सम्पन्न, सुभाष शुक्ला अध्यक्ष व चन्दनसिंह बिष्ट प्रबंधक निर्वाचित।-www.janswar.com

यमकेश्वर: डांडामण्डल के जनता इंटर कॉलेज किमसार में लगभग 09 साल बाद प्रबंधन कार्यकारिणी के चुनाव 6 अक्टूबर 2021 को सम्पन्न होने के बाद मतगणना की गई और चुनाव परिणाम जारी किए गए। प्रबंधन कार्यकारिणी के लिये अध्यक्ष पद पर सुभाष शुक्ला 480 मत पाकर 65 मतों से निर्वाचित हुए।उपाध्यक्ष पद पर बेलम सिंह को 418 मत मिले,वे 9 मतों से,प्रबंधक पद पर चन्दन सिंह बिष्ट 513 मत पाकर 14 मतों से,उप प्रबंधक पद पर विजेंद्र सिंह को 581 मत पाकर,121 मतों से निर्वाचित हुए ।
कोषाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र कंडवाल निर्वाचित हुये।
जानकारी के अनुसार लगभग 2200 आम सदस्यों (मतदाताओं) के ड्राफ्ट लगे थे, मतदान सुबह शुरू हो गया था औऱ देर शाम 5 बजे बाद तक चला। कुल 1161 मत पड़े, पहले कार्य कारिणी सदस्यों के मतों की गणना की गई, उसके बाद अन्य पदों की, देर रात तक मतगणना चलती रही, परिणाम सुबह सवा 4 बजे जारी हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *