आशा फैसिलिटेटर ने अपने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिख कर मांग की कि उन्हें वर्तमान में कोविड-19 में काम करने के लिए आशाओं की भांति प्रोत्साहन मानदेय के साथ 30 दिन का फिक्स सम्मान जनक मानदेय दिया जाय।पढिए janswar.com में।

आशा फैसिलिटेटर ने अपने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिख कर मांग की कि उन्हें वर्तमान में कोविड-19 में काम करने के लिए आशाओं की भांति प्रोत्साहन मानदेय के साथ 30 दिन का फिक्स सम्मान जनक मानदेय दिया जाय

अपने पत्र में आशा फैसिलिटेटरों ने लिखा कि हमने 2006 से 2010 तक अपने क्षेत्र में आशा के पद पर कार्य किया और 2010 से अब तक हमने आशा फैसिलिटेटर के पद पर कार्यरत् हैं। हमारा सहयोग 15 से 35 आशाएं कार्य करती है ंजिनका हम हर समय मार्गदर्शन करते आ रहे हैं। इस समय भी कोविड-19 महामारी में भी हमारा अहम भूमिका रही है हमने अपने फील्ड में आशा कार्यकर्ती के साथ मिलकर सभी प्रकार की रिपोर्ट उच्च अधिकारी तक पहुंचाई है महोदय हमने हर विषम परिस्थितियों आपदा में स्वास्थ्य विभाग की हर योजना में तन मन से कार्य करते आ रहे हैं जैसे अटल आयुष्मान मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, पल्स पोलियो अभियान, डायरिया, डेंगू ,जननी सुरक्षा योजना व अन्य सभी स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं में कार्य किया और उनकी रिपोर्ट अपने ब्लॉक मैं जमा करवाई परंतु महोदय हमारे कार्य को अनदेखा किया गया है।

हमारे राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने अपनी आशा फैसिलिटेटर बहनों के बारे में नहीं सोचा जिस तरह आपने हमारी आशा बहनों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है उसी तरह हम सभी आशा फैसिलिटेटर बहनों को भी प्रोत्साहन राशि देने की कृपा करें और सभी आशा फैसिलिटेटर बहनों का सम्मान हो महोदय हमने हर आपदा में अपने तन मन से हर संभव कार्य किए हैं और आगे भी करते रहेंगे हमारे द्वारा जो कार्य किए गए हैं वह निम्न वत हैं
1) अपने क्षेत्रों में जाकर रिपोर्ट तैयार करने का कार्य
2) कंटेनमेंट जोन घोषित होने पर लगातार जाकर सर्वे किया और रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को दी
3) पीआरडी के जवानों के साथ क्षेत्र में जाकर क्वारंटाइन हुए लोगों की कोविड-19 की रिपोर्ट बनाई
4) बाहर से आए हुए प्रवासी भाइयों की रिपोर्ट तैयार करने का कार्य
5) ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत पार्षद अन्य स्वास्थ्य राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य और रिपोर्ट को उच्च अधिकारी अधिकारियों तक पहुंचाया अथ हमारी सिर्फ दो प्रमुख मांगे है जो कि निम्नलिखित वत है
1) हमें 30 दिन का फिक्स सम्मानजनक मानदेय दिया
2) आपदा व अन्य कार्य के लिए सम्मानजनक प्रोत्साहन राशि दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *