आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय ,टीएचडीसी विद्युत वितरण खण्ड अल्मोड़ा ने विद्युत महोत्सव का किया आयोजन# वरि.पुलिसअधीक्षक अल्मोड़ा ने एसएसजे यूनिवर्सिटी के छात्र- छात्राओं को ड्रग्स के प

-अशोक कुमार पाण्डे

अल्मोड़ा (27 July )आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उज्जवल भारत , उज्जवल भविष्य विषय पर भारत सरकार विद्युत मन्त्रालय,के अन्तर्गत आने वाले टी एच डी सी इन्ड़िया लि. व राज्य सरकार के राज्य विद्युत वितरण खण्ड अल्मोड़ा के संयुक्त सहयोग से विद्युत महोत्सव का अल्मोड़ा फलसीमा स्थित उदय शंकर नाट्य अकेडमी में आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा ने कहा कि राज्य सरकार विद्युत उत्पादन तथा वितरण में केन्द्र के सहयोग से कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है । विशिष्ट अतिथि प्रकाश जोशी ने कहा कि सौर उर्जा को बढावा देना चाहिये । जिलाधिकारी बन्दना ने कहा कि उत्तराखण्ड मे नवीनीकरण ऊर्जा की अपार संम्भावना है किसी भी देश के लिये ऊर्जा आधार है ।

कार्यक्रम में विद्युत क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया गया ।जिसमे मांग व पूर्ति का अन्तर के रूप मे 2014 में 248554,मेगावाट की तूलना में बृद्धि अब 400000 मेगावाट हो गई । जो 18500 मेगावाट अधिक है । अब भारत पड़ोसी देशों को विद्युत निर्यात कर रहा है । पारेषण लाईनों मे 163000 सी के एम बृद्धि की गई अब देश प्रीक्वैन्सी पर चलने ग्रिड से जुड रहा है अब इसके सहयोग से 112000 मेगावाट बिजली देश के एक कोने से दूसरे कोने में पहुचा सकते है । 2030 तक 40%उत्पादन क्षमता का विकास नये स्रोतों से होगा । वर्तमान मे नये स्रोतों से 163000, मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है । विभाग ने 201722व्यय से 2921 नये सब स्टेशन बनाये गये है। 2015 में विद्युत आपूर्ति का समय 12.5 घन्टे था जो अब 22.5 घन्टे हो गया है । अब उपभोक्ताओं के लिये अधिकार अधिनियम 2020 बनाया गया जिसके तहत उपभोक्ताओं के अधिकार सुरक्षित है । लोगों के लिये सौर पम्पों के उपयोग हेतु केन्द्र सरकार द्वारा 30% सब्सिटी दी जा रही है ।
बिजली महोत्सव सम्पूर्ण देश मे उज्जवल भारत भविष्य पावर 2047 के तहत मनाया जा रहा है ताकि विद्युत विकास से नागरिकों को लाभान्वित किया जा सके । इस अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रमों , नुक्कड नाटकों का मंचन लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया। जिसमे बिहान सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था ,व कैलाश कुमार, खुशी जोशी की टीम ने लोगों का मनोरंजन व विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी दी इस अवसर विशिष्ट अतिथि प्रकाश चन्द्र जोशी ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर  चामू सिंह घस्याल ,रमेश बहुगुणा ,बिनय किरौला , एन एस टोलिया अधिक्षण अभियन्ता ,हरीश चन्द्र उपाध्याय नोडल अधिकारी , कन्हैयाजी मिश्रा अधिशासी अभियन्ता, सन्तोष अग्वाल एस डी ओ शहरी, अजय भारद्वाज एस डी ओ ग्रामीण, कैलाश बिष्ट सहायक अभियन्ता सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन दिब्या काण्डपाल तथा कैलाश बिष्ट ने किया।

**********

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने एसएसजे यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के एनएसएस व अन्य छात्र-छात्राओं को ड्रग्स के प्रति किया जागरुक
*जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहे शपथ दिलायी गई*
*नशे के विरुद्ध अभियान में SSJ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के परिसर में खाली जमीन पर उगी भांग को नष्ट किया गया*

मिनिस्ट्री आँफ होम अफेयर्स के द्वारा स्थापित नारको कार्डिनेशन सेन्टर (NCORD) मैकेनिज्म के तहत राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिला स्तरीय NCORD समिति के सदस्य के रुप में *अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन* द्वारा युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए लगातार जन जागरुकता व नशा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है ।
जिसके क्रम में आज दिनांक 27/07/2022 को *श्री प्रदीप कुमार राय SSP ALMORA* के द्वारा युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए *SSJ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा* के प्रांगण में *NSS व यूनिवर्सिटी के छात्र,छात्राओं* को नशीले पदार्थो से होने वाले शारीरिक मानसिक दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए बताया कि जो व्यक्ति नशा करते है और नशे पर नियंत्रण ना कर पाना उनका चुनाव नही बल्कि मजबूरी होती है, जो धीरे-धीरे बढ़ता जाता है । *नशा व्यक्ति के हँसते खेलते जीवन व परिवार को तहस-नहस कर के रख देता है* । इसलिये आप लोग अपने जीवन में नशा न करने की शपथ लेते हुए और अपने साथियों को भी नशा ना करने के लिए प्रेरित करें। *छात्र-छात्रायें हमारे समाज को नशे के प्रति जागरुक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है* ।
*SSP ALMORA* द्वारा छात्र-छात्राओं को जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहे *शपथ दिलायी* गई।
शपथ के पश्चात *SSP ALMORA द्वारा* NSS व SSJ यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं व पुलिस बल के साथ मिलकर SSJ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के परिसर में खाली जमीन पर उगी *भांग को तलवारों से नष्ट किया* गया ।
नशे के प्रति जागरुकता अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव कोतवाली अल्मोड़ा एडीटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक वरि0 उ0नि0 सतीश चन्द्र कापड़ी कोतवाली अल्मोड़ा, चौकी प्रभारी एनटीडी बिशन लाल, चौकी प्रभारी बेस कृष्ण कुमार डॉ डी एस धामी, कार्यक्रम अधिकारी, NSS , डॉ रवींद्र नाथ पाठक, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, NSS SSJ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा, प्रोo इला साह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, SSJ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा,सुखविंदर सिंह,सीनियर स्वयंसेवक, वैभव गहत्यारी, सीनियर स्वयंसेवक, नंदन जरौत, समस्त NSS स्वयंसेवक एवं दर्जनों छात्र छात्राएं व कोतवाली अल्मोड़ा के अन्य कर्मचारी गण व एसओजी के कर्म0 गण मौजूद रहे ।