आईपीएस केवल खुराना का निधन: उत्तराखंड पुलिस को बड़ा झटका। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

आईपीएस केवल खुराना का निधन: उत्तराखंड पुलिस को बड़ा झटका।

देहरादून:- उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का रविवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे। खुराना वर्ष 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और उनकी गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती थी।

उनका जन्म बदायूं जिले में हुआ था और उनके पिता टेंट कारोबारी होने के साथ-साथ एक साहित्यकार भी थे। खुराना की रुचि भी साहित्य में थी और उन्होंने “तुम आओगे ना” नाम से एक गीत श्रृंखला लिखकर इसका ऑडियो एल्बम भी लॉन्च कराया था।

खुराना का पुलिस सेवा में योगदान

केवल खुराना ने अपने पुलिस सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वह वर्ष 2013 में राजधानी देहरादून के पुलिस कप्तान भी रह चुके थे। उस वक्त उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था के लिए बड़े फैसले लिए थे, जिनके कारण आज भी लोग उन्हें याद करते हैं।

इसके बाद उन्होंने ऊधमसिंहनगर के पुलिस कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली। खुराना प्रदेश के पहले यातायात निदेशक भी बने। उन्होंने करीब चार सालों तक यह जिम्मेदारी संभाली और ट्रैफिक ऑय एप लॉन्च कराने और यातायात सुधार के लिए उन्हें फिक्की की ओर से अवार्ड भी दिया गया था।

इसके बाद उन्हें जनरल कमांडेंट होमगार्ड बनाया गया। अपने इस कार्यकाल में उन्होंने होमगार्ड के न सिर्फ कल्याण के लिए कदम उठाए बल्कि होमगार्ड को तरह-तरह की आधुनिक ट्रेनिंग भी कराई। इसके अलावा उन्होंने आईजी ट्रेनिंग रहते हुए आईपीसी सीआरपीसी के उर्दू के शब्दों को बदलकर आम बोलचाल की भाषा हिंदी में पाठ्यक्रम शुरू कराया।

उत्तराखंड पुलिस को बड़ा झटका

केवल खुराना के निधन से उत्तराखंड पुलिस को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल खुराना एक उत्कृष्ट अधिकारी थे जिन्होंने पूरी निष्ठा के साथ सेवा की। उनका जाना प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है।